Advertisement

चेन छीनकर कार से भाग रहे थे अपराधी, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा, Video

पोलाची में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा करके चार चैन स्नैचर्स को पकड़ लिया. यह सभी एक व्यवसायी की तीन सोने की चेन लूटकर उसके कार से ही भाग रहे थे.

कार में भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा कार में भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • व्यवसायी को लूट कर भाग रहे थे अपराधी
  • पुलिस ने अपनी गाड़ी से पीछा करके पकड़ा

तमिलनाडु के पोलाची में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा करके चार चैन स्नैचर्स को पकड़ लिया. यह सभी एक व्यवसायी की तीन सोने की चेन लूटकर उसके कार से ही भाग रहे थे. पुलिस को खबर मिली. इसके बाद हाईवे पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपराधियों की गाड़ी का पीछा किया और उन्हें धर दबोचा.

17 नवंबर को चार लोग एक व्यवसायी थंगराज के पास पहुंचे. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, गिरोह ने कथित तौर पर उसकी तीन सॉवरेन सोने की चेन छीन ली और उसकी मारुति कार में भागने लगे. थंगराज ने थली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने तब हाईवे पुलिस को सूचित किया.

Advertisement

पुलिस ने गाड़ी को पोलाची के थिप्पमपट्टी के पास एक वाहन चेक पोस्ट में देखा गया था, लेकिन इससे पहले कि पुलिस वाहन को रोक पाती, गिरोह ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और भाग गए. इसके बाद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार का पीछा किया. गिरोह ने उन्हें चकमा देने की कोशिश की.

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस वाहन में बैठे लोगों को पकड़ लिया. अपराधियों की पहचान रॉबिन, अरुलराज, सेवक और मरियप्पन के रूप में हुई, जिनके पास से चोरी की चेन भी बरामद हुई. पोलाची पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, फिर कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement