Advertisement

रिसेप्शनिस्ट पर आया शख्स का दिल, अब रहता है 2 गर्लफ्रेंड के साथ!

एक थ्रपल की कहानी चर्चा में है. असल में एक कंपनी के बॉस को रिसेप्शनिस्ट से प्यार हो गया. खास बात ये रही कि बॉस की पत्नी भी रिसेप्शनिस्ट को चाहने लगी. फिर तीनों ने थ्रपल के रूप में लाइफ आगे बढ़ाने का फैसला किया. आपसी रजामंदी से तीनों एक ही रिश्ते में साथ रहने लगे.

रॉबर्ट की कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं विक्टोरिया (फोटो में दाएं) (Credit- @thr3e.of.us/Instagram) रॉबर्ट की कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं विक्टोरिया (फोटो में दाएं) (Credit- @thr3e.of.us/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

पांच साल से साथ रह रहे कपल ने आपसी रजामंदी से एक महिला को अपने रिश्ते में शामिल कर लिया. अब थ्रपल की प्रेम कहानी चर्चा में है. रॉबर्ट मैककॉय, डेस्टिनी ग्रिफिन और विक्टोरिया गिब्सन, तीनों की उम्र करीब 25 साल है. वे तीनों अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहनेवाले हैं.

पहले रॉबर्ट और डेस्टिनी रिलेशनशिप में थे. वे दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. 5 साल से कपल साथ में भी थे. इसके बाद उनके रिश्ते में विक्टोरिया की एन्ट्री हुई.

Advertisement

विक्टोरिया, रॉबर्ट की कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं. फिर तीनों ने एक साथ हैंगआउट करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे तीनों को अहसास होने लगा कि वे लोग एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. फिर तीनों साथ रहने लगे. फिर तीनों ने साथ फैमिली शुरू करने का फैसला कर लिया.

पहले विक्टोरिया प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन उनका गर्भपात हो गया. हालांकि, इसी दिन डेस्टिनी को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. फिर डेस्टिनी ने बच्चे को जन्म दिया. उसका नाम- Asmodeus (Momo) Reign Valhalla रखा.

द मिरर से बातचीत में विक्टोरिया ने कहा- हमलोग लंबे समय से फैमिली शुरू करना चाहते थे. रॉबर्ट ने इसकी पहल की थी. डेस्टिनी ने Asmodeus (Momo) Reign Valhalla को जन्म दिया. हमलोग बच्चे को ऐसा नाम देना चाहते थे जो बहुत पावरफुल लगे. डेस्टिनी अब पार्ट-टाइम काम करती हैं और रॉबर्ट फुल टाइम काम करते हैं.

Advertisement

बच्चे के जन्म पर ज्यादातर लोगों ने थ्रपल को बधाई दी और उनके सपोर्ट में कमेंट्स किए. सभी लोग इस रिलेशनशिप से ज्यादा बच्चे पर फोकस करने लगे. विक्टोरिया ने कहा- मैंने ऐसा लाइफ इमेजिन नहीं किया था. लेकिन जब यह मेरे सामने है तो इससे अलग अब कुछ भी इमेजिन नहीं कर पा रही हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement