Advertisement

एक लड़के से 2 लड़कियों ने एक साथ की शादी, थाइलैंड ट्रिप पर फैन को भी न्योता

एक थ्रपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि वे चौथे व्यक्ति को अपने साथ थाइलैंड ले जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने फैन्स से पूछा है कि कौन उनके साथ जाने को तैयार है? थ्रपल के कई फैन्स ने इस मौके को बहुत शानदार बताया. कई लोगों ने तो इसे सपना सच होने जैसा बताया है.

फरवरी 2020 में थ्रपल ने की शादी (Credit- Jimmy & Chacha & Summer/Instagram) फरवरी 2020 में थ्रपल ने की शादी (Credit- Jimmy & Chacha & Summer/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

दो लड़कियों ने एक लड़के ने शादी कर ली. तीनों इस रिलेशनशिप को एन्जॉय करते दिखते हैं. खास बात यह भी है कि जब ये लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं तो पार्टनर को बाहरी लड़कियों के साथ रोमांस की इजाजत होती है. यह थ्रपल इंस्टाग्राम पर भी Polyamory रिलेशनशिप (दो से ज्यादा पार्टनर्स के बीच का रिलेशनशिप) की वजह से चर्चा में है.

Advertisement

यह थ्रपल अमेरिका का रहनेवाला है. तीनों पार्टनर्स का नाम- जिम्मी सिल्वा, चाचा वा वूम और समर पेल्टियर है. थ्रपल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि अगली छुट्टियों के लिए फैन्स उन्हें ज्वाइन कर सकते हैं. उन्होंने लिखा- थाइलैंड में मजे के लिए हम अपने साथ किसी अनजान इंसान को ले जाना चाहते हैं. कौन तैयार है? हमलोग ट्रिप प्लान कर रहे हैं.

अब तक 2,500 से ज्यादा लोगों ने कपल की पोस्ट को लाइक किया है और बहुत से लोगों ने थ्रपल के साथ थाइलैंड जाने की इच्छा जताई है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- थाइलैंड मेरा सपना है. मैंने पासपोर्ट तैयार कर लिया है lol. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं भी साथ आना पसंद करूंगी. ये सपना सच होने जैसा है.

तीसरे ने लिखा- मैं आपलोगों के साथ जाना चाहती हूं. हमलोग साथ में बहुत अच्छा समय बिताएंगे. कमेंट्स को देखकर ऐसा लगता है कि थ्रपल के पास साथ ले जाने के लिए बहुत ही ज्यादा ऑप्शन्स हैं.

Advertisement

चाचा वा वूम और जिम्मी एक दशक से भी ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. वे लोग स्कूल में ही मिले थे और फिर 20 साल की उम्र आते-आते दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. चाचा बाइसेक्शुअल हैं. वह इस रिलेशनशिप में किसी तीसरे इंसान को भी शामिल करने को तैयार थीं.

जब समर से कपल मिला तो वह थ्रपल रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट लगीं. अप्रैल 2019 से तीनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. तीनों ने एक-दूसरे से फरवरी 2020 में शादी कर ली थी.

34 साल के जिम्मी, 32 साल की चाचा और 28 साल की समर पैरेंट्स भी बन चुके हैं. जिम्मी चाहते थे कि उनकी दोनों पत्नियां एक साथ बच्चे को जन्म दे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चाचा ने जून 2021 में पहले बच्चे को जन्म दिया. और अब समर भी प्रेग्नेंट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement