Advertisement

रोमांस के लिए पिटा था ये गरीब शख्स, अब मॉडल को KISS करते दिखा!

जिम ट्रेनर से बुरी तरह पिटने के बाद अब एक खूबसूरत इंफ्लुएंसर लड़की को किस करते हुए शख्स की तस्वीर सामने आई है. इस शख्स के पास अपना खुद का घर तक नहीं है, वो बेघर है.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Grazi Mourao (तस्वीर साभार- instagram.com/grazimourao) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Grazi Mourao (तस्वीर साभार- instagram.com/grazimourao)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहे हैं शख्स के फॉलोअर्स
  • पिटाई की घटना के बाद चर्चा में आया था शख्स

एक गरीब और बेघर शख्स को एक जिम ट्रेनर की पत्नी से इश्क हो गया. लेकिन दोनों के इश्क की घटना जब सामने आई तो बेघर शख्स को मार खाना पड़ा. जिम ट्रेनर ने शख्स की काफी पिटाई की. लेकिन इस घटना के बाद गरीब शख्स की किस्मत बदल गई.

इस शख्स का नाम गिवाल्डो अल्वेस (Givaldo Alves) है और वो ब्राजील का रहने वाला है. पिटाई की घटना के बाद इंस्टाग्राम पर अल्वेस के साढ़े तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. वहीं, अब एक खूबसूरत मॉडल के साथ उसकी रोमांटिक फोटो वायरल हो गई है. मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, ग्राज़ी मौराओ (Grazi Mourao) अल्वेस को किस करती दिखीं. मौराओ के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं. 

Advertisement

लोगों को हुई थी सहानुभूति

लोगों को जब पिटाई की घटना के बारे में पता चला था तो उन्हें बेघर शख्स से सहानुभूति हुई थी. डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, गिवाल्डो अल्वेस इसी साल 10 मार्च को Jardim Roriz इलाके में पीटा गया था. जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

अल्वेस और ग्राज़ी मौराओ (फोटो क्रेडिट- Grazi Mourao)

अल्वेस ने जिम ट्रेनर की पत्नी के साथ रात बिताई थी. ये बात जानने के बाद बॉडीबिल्डर ट्रेनर ने उसकी जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें मार खाने के बाद उसकी आंखों और चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं.
हालांकि, अपनी पिटाई को लेकर उसका कहना था कि उसे इसका कोई 'पछतावा नहीं' है.

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अल्वेस ने बताया कि जिम ट्रेनर की पत्नी ने खुद अपनी तरफ से उन्हें अप्रोच किया था. जब उसने कहा कि उसके पास ना तो पैसे हैं और ना ही घर, तो जिम ट्रेनर की पत्नी ने कहा कि हम कार में ही समय बिता सकते हैं.

Advertisement

फिलहाल अल्वेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और फनी वीडियो पोस्ट करता रहता है, जिसपर हजारों लोग रिएक्ट करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement