Advertisement

टीना डाबी से सगाई करते ही रातों-रात 'स्टार' बन गए IAS प्रदीप!

Tina Dabi Pradeep Gawande Wedding: 41 साल के प्रदीप गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. 22 अप्रैल को वो जयपुर में 28 साल की टीना डाबी से शादी रचाएंगे. 24 अप्रैल को पुणे में उनका रिसेप्शन होगा. प्रदीप गवांडे की यह पहली शादी है.

प्रदीप गवांडे और टीना डाबी (फोटो- इंस्टाग्राम) प्रदीप गवांडे और टीना डाबी (फोटो- इंस्टाग्राम)
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • प्रदीप गवांडे की यह पहली शादी है
  • 41 साल के हैं प्रदीप गवांडे

Pradeep Gawande-Tina Dabi Story: UPSC टॉपर और चर्चित IAS टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही हैं. डाबी ने IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर चुना है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस हैं. प्रदीप गवांडे वर्तमान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी संयुक्त सचिव, वित्त (कराधान) विभाग में पोस्टेड हैं.

Advertisement

आईएएस टीना डाबी से सगाई की खबरों के बाद प्रदीप गवांडे की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. महज कुछ घंटों में ही उनके इस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 45 हजार तक पहुंच गई. और अब भी तेजी से फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. टीना डाबी जहां पहले से देशभर में पॉपुलर रही हैं, अब प्रदीप गवांडे को भी पूरे देश के लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर डाबी और गवांडे की तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक किया है. 

कौन हैं प्रदीप गवांडे?

आपको बता दें कि 41 साल के प्रदीप गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं. 22 अप्रैल को वो जयपुर में 28 साल की टीना डाबी से शादी रचाएंगे. 24 अप्रैल को पुणे में उनका रिसेप्शन होगा. गवांडे की यह पहली शादी है. 

Advertisement

मराठवाड़ा में जन्मे और पले-बढ़े प्रदीप ने राजर्षि साहू कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की है. बाद में उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से MBBS किया. साल 2013 में उन्होंने UPSC एग्जाम क्लियर किया. वो अभी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

एमबीबीएस करने के बाद सिविल सर्विस की क्यों रुख किया? इस सवाल के जवाब में प्रदीप गवांडे कहते हैं कि उन्हें अपने सीनियर्स से प्रेरणा मिली और बाद में उन्होंने UPSC की तैयारी करने वाले सीनियर्स के ही नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया. 

परिवार में कौन-कौन है?

प्रदीप गवांडे के दो भाई-बहन हैं. उनके बड़े भाई डॉ हेमंत गावंडे एमबीबीएस डॉक्टर हैं और औरंगाबाद जिले की पीएचसी में कार्यरत हैं. जबकि उनकी छोटी बहन भी एमबीबीएस डॉक्टर हैं. बहन शादीशुदा हैं और मुंबई के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. प्रदीप गवांडे के जीजा भी एमबीबीएस डॉक्टर हैं.

उनकी मां एक रिटायर्ड स्कूल टीचर हैं और पिता बैंक में अधिकारी थे. वर्ष 2013 में पिता का निधन हो गया था. गावंडे परिवार के अधिकांश रिश्तेदार/दोस्त पुणे शहर और उसके आसपास रहते हैं और इसलिए 24 अप्रैल को पुणे में प्रदीप गवांडे की शादी का रिसेप्शन होगा. 


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement