Advertisement

जॉब के लास्ट-डे पर शेफ ने ऑफिस वालों को दिया ऐसा तोहफा, करने लगे उल्टियां...

नीदरलैंड में एक होटल की कुक मरिस्का जब रिटायर हुईं तो काम के आखिरी दिन वह अपने कलीग्स के लिए एक खास, तोहफा छोड़ गईं. इस तोहफे की वजह से उनके साथियों को उल्टियां होने लगीं और उनकी तबियत बिगड़ गई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

अक्सर जब कोई काम से रिटायर होता है या नौकरी छोड़ता है तो कलीग्स उसे तोहफे देते हैं. ये कुछ ऐसा होता है जो हमेशा के लिए यादगार रहे. लेकिन नीदरलैंड के जीलैंड होटल की एक शेफ मरिस्का जब रिटायर हुई तो अपने साथियों के लिए ही तोहफा छोड़ गई. अब ये कुछ ऐसा था कि ज्यादा ही यादगार हो गया.

Advertisement

दरअसल, इसी साल 8 फरवरी को, नौकरी पर अपने आखिरी दिन, उसने अपने सहकर्मियों को बधाई दी और निकल गई, लेकिन उसने अपने कलीग्स के लिए अपने हाथों से बना एक सरप्राइज केक छोड़ा था. इसपर साफ लिखा था कि इसे काम के बाद ही खाएं. लेकिन मरिस्का के दो कलीग्स से इंतजार नहीं हुआ. उन्होंने जल्दी से इसे खा लिया. इसके बाद जो हुआ इससे ये तो साफ हो गया कि इसे खाना उनकी बेवकूफी थी. 

ऐसा इसलिए क्योंकि इसे खाने के बाद से मरिस्का के एक कलीग को पहले थकान और उल्टियां होने लगीं और आखिरकार वह बेहोश हो गया. एक राहगीर ने उसे होटल के बाद अपनी उल्टी में सना बेहोश पाया. लेकिन उठने के बाद भी वह घर नहीं जा सका और उसे होटल में ही रात बितानी पड़ी. इधर केक खाने के तुरंत बाद दूसरे कलीग को भी उल्टियां होने लगीं और उसकी हालत खराब हो गई. 

Advertisement

तोहफे के बदले कोर्ट में घसीटा

दरअसल, ये एक भांग वाला केक था जिसे मरिस्का और उसके कलीग लंबे समय से साथ में बनाने का विचार कर रहे थे लेकिन काम के आखिरी दिन मरिस्का ने इसे अकेले बनाकर कलीग्स को तोहफे में दे दिया था. मारिस्का को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मजे के लिए दिए गए इस प्रैंक गिफ्ट के लिए उसके कलीग उसे कोर्ट तक घसीट देंगे.

 मारिस्का ने अदालत को बताया कि उसका इरादा कभी भी अपने सहयोगियों को बीमार करने का नहीं था, बल्कि ये सिर्फ एक प्रैंक था. हालांकि मरिस्का की इस सफाई से कोर्ट सहमत नहीं हुआ और कहा कि आपको ऐसे प्रैंक से पहले इसके नतीजे के बारे में सोचना चाहिए था. कोर्ट ने आदेश दिया कि महिला को अपने सहयोगियों को मुआवजा देने के साथ-साथ 750 यूरो ($800) का निलंबित जुर्माना भी देना होगा. बताते चले कि नीदरलैंड में भांग वैध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement