Advertisement

गजब! कपल ने पुलिस स्टेशन में ली फिल्मी एंट्री, फिर हुआ रोमांटिक... देखें अनोखा प्री-वेडिंग फोटोशूट

इस प्री-वेडिंग फोटोशूट के वीडियो को लेकर आईपीएस अफसर ने भी रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग कपल की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इनकी आलोचना कर रहे हैं.

कपल ने पुलिस स्टेशन में कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट (तस्वीर- X) कपल ने पुलिस स्टेशन में कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

सोशल मीडिया पर एक कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट काफी चर्चा में है. इसमें पुलिस स्टेशन और पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. कपल फिल्मी अंदाज में गाने के साथ एंट्री लेता है. करीब दो मिनट का इनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कपल खुद भी पुलिस अफसर ही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले महिला पुलिस की गाड़ी में बैठकर एंट्री लेती है. आसपास लोग उसे सलाम कर रहे होते हैं. इसके बाद उसका होने वाला पति आता है. वो भी एकदम फिल्मी अंदाज में एंट्री लेता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों को वीडियो पसंद आ रहा है तो कुछ इसे अधिकारों का दुरुपयोग बता रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस कपल को सलाह तक दे डाली. आईपीएस अफसर सीवी आनंद ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा, 'मैंने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखी. ये अपनी शादी को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे हैं और ये अच्छी बात है, लेकिन थोड़ा शर्मनाक भी है. पुलिस का काम काफी मुश्किल है, खासकर महिलाओं के लिए. और उसी विभाग में जीवनसाथी का मिलना हम सभी के लिए जश्न मनाने का अवसर है.'

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'बात ये है कि ये दोनों पुलिस अधिकारी हैं, मुझे पुलिस विभाग की संपत्ति और प्रतीकों का उपयोग करने में कुछ भी गलत नहीं लगता. अगर वो हमें पहले सूचना दे देते, तो हम बिल्कुल इन्हें शूट के लिए मंजूरी देते. हममें से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन मुझे उनसे मिलना और उन्हें आशीर्वाद देना अच्छा लगता. हालांकि उन्होंने मुझे अपनी शादी में आमंत्रित नहीं किया. मैं दूसरों को उचित अनुमति के बिना ऐसा न करने की सलाह देता हूं.'

Advertisement

वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देख लिया है. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि सिनेमा इंडस्ट्री को इस कपल से कुछ सीखना चाहिए. वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से कई लोकेशंस पर शूट किया गया है. जिसमें चारमीनार भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement