Advertisement

प्रेग्‍नेंट DJ महिला ने 9 महीने तक छिपाकर रखा ये 'राज', वजह कर देगी हैरान!

प्रेग्‍नेंट महिला ने 9 महीने तक बेबी बंप छिपाकर रखा, अपने इस सीक्रेट की भनक उन्‍होंने किसी को भी नहीं लगने दी. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महिला पेशे से डीजे हैं. दरअसल, बेबी बंप छिपाने का आइडिया उन्‍हें सहकर्मी पुरुषों से बातचीत के बाद आया. क्‍योंकि इन लोगों ने उन्‍हें बताया था कि प्रेग्‍नेंट महिलाओं को ज्‍यादा बुकिंग नहीं मिलती हैं.

जोडी वेस्‍टन पेशे से डीजे हैं  (Jodie Weston) जोडी वेस्‍टन पेशे से डीजे हैं (Jodie Weston)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

प्रेग्‍नेंट महिला ने चौंकाने वाले राज का खुलासा किया है, महिला का दावा है कि उन्‍होंने 9 महीनों तक  'बेबी बंप' को छिपाकर रखा. महिला ने कहा कि कई पुरुष इस दौरान उनके साथ फ्लर्ट करते रहे, पर उन्‍हें भी प्रेग्‍नेंट होने की भनक तक नहीं लगी. महिला पेशे से डीजे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. 

जोडी वेस्‍टन (Jodie Weston) लंदन की रहने वाली हैं. उन्‍होंने बताया कि डीजे इंडस्‍ट्री से जुड़े पुरुषों ने बताया था कि इस करियर में सबसे खराब चीज जो महिलाओं के साथ होती है, वह है उनका प्रेग्‍नेंट हो जाना. ऐसे में प्रेग्‍नेंसी के दौरान उन्‍होंने अपना बेबी बंप छिपाकर रखा. यह उनका ऐसा सीक्रेट था, जिसके बारे में किसी को पता नहीं चला. 

Advertisement

जोडी वेस्‍टन ने बताया कि पुरुष सहकर्मियों ने उनसे कहा था कि अगर किसी को यह पता चल जाए कि महिला प्रेग्‍नेंट है तो फिर डीजे की बुकिंग मिलना मुश्किल होता है. 29 साल की जोड़ी इस साल की शुरुआत में प्रेग्‍नेंट हो गई थीं. उन्‍होंने बीते 9 महीने 'टूटू, लेयर्ड ड्रेस और बड़ी जैकेट' पहनकर बिताए, ताकि किसी को भी उनका पेट (बेबी बंप) नजर ना आए. बेबी बंप को छिपाने वाली कई ड्रेसेज जोडी ने खरीदीं. 

जोडी वेस्‍टन ने प्रेग्‍नेंंसी छिपाने के लिए कई ड्रेसेज खरीदीं (गेटी)

जोडी ने बताया कि पुरुष अब भी उनके साथ फ्लर्ट करते हैं. अगर उन्‍हें पता चल जाए कि वह प्रेग्‍नेंट हैं तो उनसे काफी दूर भाग जाएंगे, जोडी ने बताया कि पिछले 9 महीने काफी तनावपूर्ण रहे, लेकिन उन्‍होंने इस बात की भरसक कोशिश की कि किसी को भी उनकी प्रेग्‍नेंसी के बारे में पता ना चल पाए. जोडी ने कहा कि जो कुछ भी उन्‍होंने किया, वह सब उन्‍होंने अपने करियर के लिहाज से किया.

Advertisement

4 महीने के बाद पता चली प्रेग्‍नेंसी 

जोडी को इस दौरान PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) से भी जूझना पड़ा, इसमें महिलाओं के पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. जोडी ने बताया कि 4 महीनों के बाद ही उन्‍हें प्रेग्‍नेंसी के बारे में पता चला. डीजे का काम करने के इतर जोडी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. लेकिन उनकी आमदनी डीजे के तौर पर ही होती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement