Advertisement

98 KG वजन, 5 मीटर लंबाई, 122 अंडों के साथ अजगर आया पकड़ में

अमेरिका में अजगर पकड़ने वाले लोग सम्‍मानित होते हैं. पिछले साल के विजेता ने 223 अजगर पकड़े थे, वहीं सबसे लंबा सांप 15 फीट का पकड़ में आया था.

फ्लोरिडा में पकड़ा गई भारी भरकम मादा अजगर (CONSERVANCY OF SOUTHWEST FLORIDA)-16:9 फ्लोरिडा में पकड़ा गई भारी भरकम मादा अजगर (CONSERVANCY OF SOUTHWEST FLORIDA)-16:9
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • अमेरिका के फ्लोरिडा का है मामला
  • नर अजगर की सहायता ली गई

Pregnant Python caught in USA: 98 किलोग्राम और 5 मीटर लंबाई की मादा अजगर अमेरिका के फ्लोरिडा में मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस अजगर ने पकड़े जाने से पहले हिरन खाया था. वहीं यह मादा अजगर 122 अंडों के साथ प्रेग्‍नेंट थी. इससे पहले सबसे बड़ा नर अजगर 63 किलोग्राम का मिला था, वहीं इसकी लंबाई 4.87 मीटर थी.  

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अमेरिका के फ्लोरिडा में मिला सबसे बड़ा अजगर है. वहीं रिसर्च से जुड़े लोगों ने इस अजगर को पकड़ने के लिए दूसरे नर अजगर का सहारा लिया. करीब 20 मिनट की मशक्‍कत के बाद बुधवार को यह अजगर काबू में आया. 

Advertisement

कैसे और कहां से पकड़ में आया? 
बायोलॉजिस्‍ट्स ने इस भारी भरकम अजगर को फ्लोरिडा एवरग्‍लेड्स फोरेस्‍ट (Florida Everglades forest) से पकड़ा, इसे पकड़ने के लिए उन्‍होंने नर अजगर का उपयोग किया. नर अजगर में उन्‍होंने रेडियो ट्रांसमीटर लगाया था. 

अजगर पकड़ने वाले होते हैं सम्‍मानित 
अमेरिका के फ्लोरिडा में रिसर्च से जुड़े लोग पिछले 10 सालों से अजगरों को पकड़ रहे हैं, ताकि पारिस्थितिक तंत्र में दूसरी स्‍थानीय प्रजातियों को संरक्षित किया जा सके. 

फ्लोरिडा में 'पायथन प्रोगाम' की शुरुआत 2013 में हुई थी. तब से 1000 अजगरों को यहां से हटाया गया है. वहीं फ्लोरिडा में हर साल अजगरों को पकड़ने की वार्षिक प्रतियोगिता होती है. 5 से 14 अगस्‍त के बीच 'पायथन चैलेंज' का आयोजन होगा, जिसमें 25 राज्‍यों से 600 प्रतिभागी शामिल होंगे. जिस शख्‍स ने सबसे ज्‍यादा सांप पकड़े होंगे उसे करीब 2 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. वहीं सबसे लंबा सांप पकड़े जाने वाले शख्‍स को 1 लाख 17 हजार रुपए का इनाम मिलेगा.   

Advertisement

पिछले साल के विजेता ने 223 अजगर पकड़े थे, वहीं सबसे लंबा सांप 15 फीट का था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement