Advertisement

पैसेंजर्स ने की मदद...फ्लाइट में 35,000 फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्‍चे को जन्‍म!

प्रेग्‍नेंट महिला प्‍लेन में सवार थी, इसी दौरान उनको लेबर पेन हुआ. फिर प्‍लेन में ही इस महिला ने हजारों फीट की ऊंचाई पर बच्‍चे को जन्‍म दिया. बच्‍चा प्री-मैच्योर था. उसे बाद में ICU में भर्ती करवाया गया. प्रेग्‍नेंट महिला की डिलीवरी करवाने में 'नर्स' पति-पत्‍नी दंपति का खास योगदान रहा. ये दोनों बतौर यात्री प्‍लेन में सफर कर रहे थे. फ्लाइट लंदन से कुवैत जा रही थी.

फ्लाइट के अंदर महिला ने दिया बच्‍चे को जन्‍म (क्रेडिट: कुवैत एयरलाइंस) फ्लाइट के अंदर महिला ने दिया बच्‍चे को जन्‍म (क्रेडिट: कुवैत एयरलाइंस)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • लंदन से कुवैत जा रही थी फ्लाइट
  • पेशे से नर्स पति-पत्‍नी ने की डिलीवरी में मदद

प्रेग्‍नेंट महिला ने आसमान से हजारों फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया. गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाने में फ्लाइट में सवार नर्स पति-पत्‍नी कपल का अहम योगदान रहा. बच्‍चे का जन्‍म तब हुआ जब फ्लाइट 35,000 फीट ऊंचाई पर थी. नर्स पति पत्‍नी अपनी फ्लाइट से पहले लंदन से कुवैत जा रहे थे. फिर उन्‍हें अपनी दूसरी फ्लाइट कुवैत से मनीला (फिलीपींस) के लिए पकड़नी थी. खास बात है रही कि नर्स और प्रेग्‍नेंट महिला दोनों का ही नाम शेरिल था. 

Advertisement

ब्रिटेन के स्‍टोक ऑन ट्रेंट (Stoke-on-Trent) में रहने वाले दंपति शेरिल और रुएल पास्कुआ फ्लाइट में सवार थे. ये दोनों ही 2 अगस्‍त को अपनी फ्लाइट से फिलीपींस जा रहे थे. दोनों ट्रेंटहम (ब्रिटेन) के एनजी हेल्‍थकेयर में नर्स के तौर पर कार्यरत हैं. करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर केबिन क्रू सदस्‍यों ने फ्लाइट के अंदर मेडिकल प्रोफेशनल्‍स को कॉल किया. 

महिला बच्‍चे के साथ

फ्लाइट के अंदर दो नर्स पहले से मौजूद थे. इन दोनों की मदद शेरिल और रुएल पास्‍कुआ ने की. शेरिल ने StokeonTrentLive को बताया-जब मैंने प्रेग्‍नेंट महिला का चेकअप किया तो पता चला कि वह क्राउंनिंग स्‍टेज (Crowning stage) में हैं, क्राउनिंग स्‍टेज के कुछ समय बाद ही महिला बच्‍चे को जन्‍म देती है. इसके बाद मैंने रुएल को मदद के लिए बुलाया, कुछ समय के बाद बच्‍चे का जन्‍म हो गया था.' 

Advertisement

शेरिल ने बताया कि बच्‍चे का जन्‍म तो हो गया लेकिन वह 24 सप्‍ताह का प्री-मैच्‍योर था. यह पहली बार था कि मैंने किसी प्रेग्‍नेंट महिला की फ्लाइट के अंदर डिलीवरी करवाई. उनके पास जरूरी मेडिकल उपकरण भी नहीं थे. 

नर्स शेरिल पति के साथ

शेरिल ने बातचीत में अपने अनुभव को सबसे अलग करार दिया. शेरिल ने फ्लाइट में सवार एक और नर्स कार्लोस एबंगन को भी याद किया, उनका भी इस डिलीवरी को करवाने में अहम योगदान था. नौ घंटे की फ्लाइट में उन्‍होंने बच्‍चे और उनकी मां का पूरा ध्‍यान रखा. 

शेरिल ने बताया कि डिलीवरी होने के बाद बच्‍चे को अस्‍पताल के ICU में भर्ती करवाया गया. बच्‍चे को वेंटिलेटर पर रखा गया और अब वह ठीक है. शेरिल ने आगे बताया कि वह इस घटना को चमत्‍कार मानती हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement