Advertisement

Labor Pain के बीच कराया मेकअप, अस्पताल के बेड पर खिंचाई फोटोज! महिला ने बताई वजह

Pregnancy Makeup: महिला के पहले से एक बेटी है. बीते महीने उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी से पहले फुल मेकअप करवाया, ताकि फोटोज में ग्लैमरस दिख सकें. वायरल हो रही फोटोज में महिला नवजात को गोद में लिए नजर आ रही हैं.

महिला ने खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करवाया था (फोटो- Tina Aragon) महिला ने खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करवाया था (फोटो- Tina Aragon)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

एक महिला ने प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान खूबसूरत दिखने के लिए फुल फेस मेकअप (Makeup) करवाया. अस्पताल के बेड पर लेटे हुए उसकी तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें उसके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ मेकअप नजर आ रहा है. महिला की इच्छा थी कि जब बच्चे के जन्म के बाद उसकी फोटोज क्लिक की जाएं तो उनमें वो ग्लैमरस दिखे.  
 
24 साल की इस महिला नाम टीना एरागॉन (Tina Aragon) है. वो अमेरिका के कोलोराडो की रहने वाली हैं. उन्होंने पहले बच्चे के जन्म के बाद ही फैसला कर लिया था कि इस बार वो डिलीवरी के वक्त खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करवाएंगी. 

Advertisement

हाल ही में एरागॉन ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया तो उनकी फोटोज वायरल हो गईं. डिलीवरी से पहले उन्होंने मेकअप करवाया था. इस दौरान वो अस्पताल के बेड पर बैठी थीं. मेकअप करने में करीब एक से डेढ़ घंटे लगे. उन्होंने आइब्रो से लेकर फेशियल तक सारा मेकअप कराया. 

(Tina Aragon)

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एरागॉन के पहले से एक बेटी है. बीते महीने उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म देने से पहले उन्होंने फुल मेकअप करवाया, ताकि डिलीवरी के समय भी ग्लैमरस दिख सकें. वायरल हो रही फोटोज में वो नवजात को गोद में लिए नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी के दर्द के बीच एरागॉन मेकअप भी करवा रही थीं और प्रसव पीड़ा से राहत के लिए एपिड्यूरल इंजेक्शन भी लगवा रही थीं. 

बेटी संग टीना एरागॉन

एरागॉन ने स्वीकार किया कि उन्हें देखकर डॉक्टर हैरान थे. डॉक्टरों ने चेतावनी भी दी थी कि Eyelashes की वजह से मेरी पलकें भी जा सकती हैं. वो कहती हैं कि डिलीवरी के वक्त दर्द से ध्यान हटाने के लिए मेकअप करवाना बढ़िया आइडिया था. इससे दर्द का एहसास कम हुआ. 
 
टीना एरागॉन पेशे से कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Cosmetologist) हैं. कॉस्मेटोलॉजिस्ट अलग-अलग ब्यूटी थैरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट करते हैं. वो खुद पर भी ब्यूटी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement