Advertisement

प्रेग्नेंट महिला ने किया पोल डांस, VIDEO देख भड़के यूजर्स तो दिया ये जवाब

एक महिला ने प्रेग्‍नेंसी के दौरान डांस किया. फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भड़क उठे और उन्होंने महिला को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसको लेकर महिला ने जवाब दिया है. उसने कहा कि मैंने जो भी किया, वो डॉक्टर की सलाह लेकर किया है.

डेनियल निकोल ने प्रेग्‍नेंसी में भी किया जमकर पोल डांस (Credit: Danielle Nicole) डेनियल निकोल ने प्रेग्‍नेंसी में भी किया जमकर पोल डांस (Credit: Danielle Nicole)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

एक महिला को पोल डांस का इस कदर शौक था कि उसने प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी इस हॉबी को जारी रखा. दावा है कि बच्‍चे को जन्‍म देने से चंद घंटे पहले भी महिला ने पोल डांस किया था. इसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने उस महिला को ट्रोल किया. अब महिला ने भी आलोचकों को जवाब दिया है. 

बता दें कि 36 साल की इस महिला का नाम डेनियल निकोल है और वह अमेरिका के मिशीगन की रहने वाली हैं. उन्‍होंने कहा है कि डॉक्‍टर की सलाह के आधार पर ही उन्होंने पोल डांस से जुड़ी चीजें ट्राई की थीं. हालांकि, सोशल मीडिया पर 'पोल डांस' का वीडियो सामने आने के बाद डेनियल को लोगों ने ट्रोल किया और कहा कि वह इंस्‍टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से यह सब कर रही हैं. लोगों ने कहा कि डेनियल को बच्‍चे की परवाह नहीं है.

Advertisement

'गर्भपात का सामना भी करना पड़ा'

डेनियल ने सात साल पहले पोल डांस करना शुरू किया था. इसके बाद पोल डांस को उन्‍होंने बतौर हॉबी अपना लिया. उन्‍होंने पोल डांस के कई कंपटीशन जीते और कई लोगों को यह डांस सिखाया. 

हालांकि, इस हॉबी की वजह से डेनियल को अप्रैल 2021 में गर्भपात का सामना भी करना पड़ा. डेनियल ने कहा कि वह कई दर्दनाक अनुभवों से भी गुजरीं, लेकिन पोल डांस ने उन्‍हें इन सारी चीजों से उबारने में मदद की. 

डेनियल ने बताया कि नवंबर 2021 में वह एक बार फिर से प्रेग्‍नेंट हुईं. इसके बाद भी उन्‍होंने पोल डांस करना जारी रखा. डेनियल ने अपने डॉक्‍टर से पोल डांस करने को लेकर सलाह ली थी. 

SWNS द्वारा जारी वायरल वीडियो में यह दावा किया गया कि डेनियल ने बच्‍चे को जन्‍म देने से कुछ घंटे पहले तक भी डांस किया था. डेनियल ने अगस्‍त 2022 में फेलिक्‍स नाम के बच्‍चे को बिना किसी परेशानी के जन्‍म दिया. हालांकि, उनके आलोचकों को उनकी बातें नहीं रास आईं.

Advertisement

प्रेग्‍नेंसी में पोल डांस करते हुए इन बातों का रखा ध्‍यान! 

डेनियल ने कहा कि प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती 20 सप्‍ताह में पोल डांस को लेकर ज्‍यादा बदलाव नहीं किए. वह 'स्पिन पोल' नहीं करती थीं. वह उल्‍टा होने से और पोल पर चढ़ने से भी बचती रहीं. हालांकि, इस दौरान उन्‍हें यह जरूर लगता था कि वह वॉमिट कर देंगी. 

'मेट्रो' से बातचीत में डेनियल ने दावा किया कि उन्‍होंने 32 सप्‍ताह तक लोगों को पोल डांस करना सिखाया. पर, मैंने इस बात का हमेशा ध्‍यान रखा कि बच्‍चा सेफ रहे और उसको किसी भी तरह की चोट ना लगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement