Advertisement

'50 हजार दो, स्वर्ग के दरवाजे दिखाऊंगा', कौन है ऐसा कहने वाला शख्स?

एक पादरी जो लोगों को स्‍वर्ग का दरवाजा दिखाने का दावा कर रहा था, उसके खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

स्‍वर्ग पहुंचाने का दावा कर रहा था पादरी (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) स्‍वर्ग पहुंचाने का दावा कर रहा था पादरी (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • नाइजीरिया में सामने आया मामला
  • पादरी का पहले भी वीडियो हुआ है वायरल

एक पादरी ने लोगों को स्‍वर्ग पहुंचाने का दावा किया. उसने कहा कि वह लोगों को स्वर्ग का दरवाजा दिखा सकता है. इसके लिए फीस चुकानी होगी. करीब 57 हजार रुपये. लेकिन इसी बीच एक शख्स ने पादरी की शिकायत पुलिस से कर दी.

Noah Abraham नाम का यह पादरी अब मुसीबत में है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला दक्षिण-पश्चिम नाइजीरिया का है. पादरी के अनुयायी ने पुलिस को बताया कि उससे 57 हजार रुपए लिए गए. ये धन उससे नाइजीरिया के इकिति स्‍टेट के अरारोमी-उग्‍बेशी टाउन में पादरी ने लिए.

Advertisement

पादरी ने ये माना कि उसने 'स्‍वर्ग का द्वार' दिखाने की बात की थी. उसने दावा किया कि ऐसा उसे गॉड ने करने को कहा था, जिसके बाद उसने इसे चर्च में मौजूद सदस्‍यों को बताया. लेकिन Pastor Ade Abraham नाम के इस पादरी ने ये भी कहा कि उसने इसके बदले धन नहीं लिया.

क्रिस्चियन एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि पादरी के साथ अब उनका कोई संबंध नहीं है. वहीं इकिति स्‍टेट पुलिस ने इस मामले में चर्च के सदस्‍यों से लिखित बयान लेने शुरू कर दिए हैं और जांच शुरू कर दी है.

पादरी का वीडियो हुआ था वायरल 
वैसे इस पादरी का एक और वीडियो हाल में वायरल हुआ था, जिसमें वह चर्च में आए लोगों को संबोधित करते हुए कह रहा था, 'विदेशों में रहने वाले रिश्‍तेदारों से कहो कि चर्च के लिए धन भेजें.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement