Advertisement

ठूंसकर खाओ, पैसे बनाओ..., कैसे इस अनोखे पेशे से महिला ने कमाए 25 लाख?

टिकटॉक पर 29 साल की रैना हुआंग ने बताया कि उनका पेशा ही दुनिया के कोने- कोने में जाकर खाना खाने का है. इससे वह बीते 10 सालों में 25 लाख रुपये तक कमा चुकी हैं. उन्हें बस दुनिया में जगह- जगह जाकर खाना होता है.

Image: Raina Huang Image: Raina Huang
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

दुनिया में लोग एक से एक अनोखे पेशे में हैं और खूब कमा रहे हैं. हाल में ऐसी ही एक महिला चर्चा में आई है जो जमकर खाने के बदले ढेरों पैसे कमा रही है. जी हां ठीक पढ़ा आपने, 29 साल की रैना हुआंग का पेशा ही दुनिया के कोने- कोने में जाकर खाना खाने का है. हालांकि ये काम बिलकुल आसान नहीं है. क्योंकि वो सारा ही खाना चुनौती के तहत खाती है. यानी दुनिया में जहां कहीं भी तेज खाना खाने को लेकर चैलेंज होते हैं वह उन्हें जीतने के इरादे से वहां पहुंच जाती है. 

Advertisement

35 मिनट में 100 प्लेट सुशी 

इन चैलेंजेज में  35 मिनट में 100 प्लेट सुशी और 70 मिनट में 17 पाउंड स्टेक खाने जैसी चीजें शामिल होती है. वे 10 सालों से देश विदेश जाकर ये काम कर रही हैं और सिर्फ खा- खाकर लगभग $30,000 (25 लाख रुपये) कमा चुकी हैं. लॉस एंजिल्स में रैना की सबसे हालिया जीत में 10 मिनट में लगभग 100 मोमो खाए थे और  $1,000  का पुरस्कार जीता था. वहीं हाल ही में एशिया में ताइवान, जापान और वियतनाम की यात्रा पर, रैना ने एक चैलेंज में भाग लिया जहां उन्हें अपनी 5 फीट 2 इंच की ऊंचाई के बराबर मात्रा में सुशी खानी थी - जो कि 108 प्लेटों के बराबर थी. उसने इसे केवल 35 मिनट में खत्म कर लिया.

वीडियो गेम के चस्के के चलते हुआ सब

Advertisement

रैना ने टिकटॉक और यूट्यूब पर अपने इन सब चैलेंजेज के बारे में बताया है. अपने अनूठे काम के बारे में बात करते हुए, वॉलनट, लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका की रैना ने कहा- "मैंने अपने पूरे जीवन में बहुत सारा और बहुत तेज़ खाना खाया है और यह अब आसान हो गया है. मुझे लगता है कि यह वीडियो गेम के चस्के के चलते हो पाया. बचपन में वीडियो गेम खेलने की जल्दी में मैं जल्दी-जल्दी खाया करती थी. अब मैं लगभग हर दिन रेस्तरां जाती हूं और चैलेंजेज लेती हूं. यह अब मेरा फुलटाइम काम बन गया है और मैं बहुत खुश हूं कि मैं ये कर पा रही हूं.

सबसे पहले छह मिनट में खाया 4 पाउंड का बरिटो
 
10 साल पहले ये सब शुरू करने से पहले रैना ने ट्विच स्ट्रीमिंग और सिंगिंग सहित सभी तरह की नौकरियों की कोशिश की थी. उन्होंने आगे कहा: "मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की कोशिश की क्योंकि मैं एक एक्टर और सिंगर बनना चाहती थी, मैंने ट्विच पर गेम स्ट्रीम करने की भी कोशिश की." लेकिन जब मैं शेफ के रूप में काम कर रही थी तो एक दिन किसी ने मुझे एक फूड चैलेंज करने के लिए कहा और मैं छह मिनट में 4 पाउंड का बरिटो खा गई. किसी ने मुझे ऐसा करते हुए रिकॉर्ड किया और ये वीडियो वायरल हो गया. मैंने सोचा कि 'हे भगवान, लोग मुझे खाना खाते हुए देखना पसंद करते हैं'. इसके बाद मैंने ये चैलेंजेज लेना शुरू किए और जीत के पैसों की बरसात हो गई.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement