Advertisement

बक्से में 'लावारिस' पड़ा था डेढ़ करोड़ कैश, 9 महीने तक किसी ने नहीं देखा!

एक कॉलेज के प्रोफेसर उस वक्त दंग रह गए जब उन्हें अपने ऑफिस में एक नकदी से भरा बॉक्स मिला. इस बॉक्स में 1 करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक कैश भरा था. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • बॉक्स में 1 करोड़ से अधिक कैश था
  • कॉलेज में प्रोफेसर को भेजा गया था बॉक्स
  • महीनों बाद खोला था बॉक्स

अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विनोद मेनन (Dr Vinod Menon) उस वक्त दंग रह गए जब उन्हें अपने ऑफिस में एक नकदी से भरा बॉक्स मिला. इस बॉक्स में 180,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक कैश भरा था. 

इतने सारे रुपये पिछले साल एक गुमनाम शख्स ने भेजे थे, जिसने पहले कभी इसी कॉलेज में पढ़ाई की थी. कैश के साथ उसने एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें बताया गया कि आखिर ये रकम क्यों और किसे भेजी गई. 

Advertisement

बॉक्स में करीब डेढ़ करोड़ रुपये कैश था

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने प्रोफेसर विनोद मेनन को अपने ऑफिस में नकदी से भरा एक बॉक्स (Box Full Of Cash) मिला था, जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये कैश था. इस बॉक्स को नवंबर 2020 में प्रोफेसर के ऑफिस में भेजा गया था. लेकिन कोरोना के चलते कॉलेज बंद था इसलिए किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी. करोड़ रुपये से भरा ये बॉक्स ऑफिस में करीब 9 महीने से धूल फांक रहा था. 

क्यों और किसे भेजा गया था कैश? 

प्रोफेसर विनोद मेनन को बॉक्स के अंदर एक नोट मिला. बॉक्स पर डिलीवरी पता प्रोफेसर विनोद के ऑफिस का ही लिखा था, यानी ये बॉक्स उन्हें ही भेजा गया था. नोट में बताया गया कि बॉक्स भेजने वाले शख्स ने विनोद मेनन से शिक्षा ग्रहण की थी. वह कभी उन्हीं के कॉलेज का स्टूडेंट था. 

Advertisement

उस स्टूडेंट ने कैश वाले बॉक्स के अंदर छोड़े गए नोट में लिखा कि जिस तरह मैंने इस कॉलेज से बेहतरीन शिक्षा ग्रहण की, उसी तरह दूसरे लोग भी फायदा उठा सकें. मैंने कॉलेज को डोनेशन के तौर पर ये रकम भेंट की है. 

बॉक्स भेजने वाले स्टूडेंट ने सिटी कॉलेज से भौतिकी और गणित में स्नातक की डिग्री ली थी, फिर भौतिकी में एमए किया और भौतिकी में डबल पीएचडी प्राप्त की थी. उसने नोट में कहा है कि इस पैसे का इस्तेमाल जूनियर और सीनियर छात्रों को भौतिकी और गणित की पढ़ाई में मदद करने के लिए किया जाए, जिन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है. 

क्या बोले प्रोफ़ेसर? 

प्रोफ़ेसर मेनन ने कहा, "इतने सारे पैसे देखकर झटका लगा. नोट को पढ़कर मुझे वास्तव में इस संस्थान से जुड़ने पर गर्व और खुशी हुई, जिसने वास्तव में उस स्टूडेंट के जीवन में बदलाव किया." मेनन ने न्यूज एजेंसी को बताया, "मैंने वास्तविक जीवन में इतना पैसा नकद रूप में कभी नहीं देखा. मैंने ये सब फिल्मों में भी देखा था. इसलिए मैं हैरान था और मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement