Advertisement

इंदौर: करोड़पति की बीवी 13 साल छोटे ड्राइवर संग भागी, लोनावला-खंडाला घूमी, पैसे खत्म हुए तो घर लौटी

रुपये खत्म हुए तो प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी वापस लौटी. पति से विवाद के बाद 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर संग 47 लाख रुपये लेकर मह‍िला घर से भाग गई थी.

Representative image Representative image
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 13 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी मह‍िला घर वापस लौटी
  • 47 लाख रुपये और 10 लाख के जेवरात लेकर भागी थी मह‍िला

एमपी के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भाग गई थी, वह सोमवार देर रात घर वापस लौट आई है. महिला ने खजराना थाने पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए.

महिला का कहना था कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. वहीं महिला का पति भी उसे अब साथ में रखना चाहता है. पुलिस इस मामले में 34 लाख रुपये पहले ही बरामद कर चुकी है. महिला का प्रेमी ऑटो ड्राइवर अभी भी फरार है. 

Advertisement

सोमवार देर रात थाने में खुद पहुंची महिला

खजराना थाने के सीएसपी जयंत राठौड़ ने बताया क‍ि 13 अक्टूबर को  खजराना इलाके के प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर के साथ घर से 47 लाख लेकर भाग गई थी. प्रॉपर्टी ब्रोकर करोड़पति बताए जाते हैं. आरोपी द्वारा 34 लाख रुपये उसके दो दोस्तों को दे दिए गए थे. ऑटो चालक के दोस्त रितेश ठाकुर और फुरकान से पुलिस ने यह रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे. पुलिस ने महिला और ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. सोमवार देर रात थाने में खुद महिला पहुंची. 

पुलिस की मानें तो सोमवार देर रात महिला खजराना थाने पहुंची जहां पर कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि वह घर से रुपये लेकर न‍िकली और एक स्व‍िफ्ट डिजायर टैक्सी को हायर किया था. टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत के कई इलाकों में घूमते रहे. उनके पास रुपये कम हो गए थे.

Advertisement

इसके बाद करीब 1 माह बाद वह वापस लौट आई है.  पुलिस द्वारा घटना के कुछ दिन बाद टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ में यह जानकारी हाथ लगी थी कि युवक-युवती पहले पीथमपुर गए थे जहां से वह बस की सहायता से जावरा पहुंचे थे जहां दोनों ट्रेन और बस में सफर करते हुए कई जगह घूमते हुए इंदौर वापस आ गए.

मह‍िला ने बताया- पति परेशान करता था इसलिए घर से भागी

महिला से प्रेमी 13 साल छोटा था, इसके बावजूद भी वह प्यार में पड़कर ऑटो वाले के साथ भाग गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे परेशान करता था इसलिए वह घर से भागी थी, लेकिन अब वह पति के साथ रहना चाहती है. पूरे मामले में पति भी अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है. रुपये तो खत्म हो गए, जेवरात साथ ले आई है.

पुलिस ने बताया है कि महिला अच्छे परिवार से है, वह अपने साथ जो जेवरात लेकर लेकर गई थी वह वापस लेकर आ गई है. महिला जो रुपये लेकर भागी थी, वह सभी खत्म हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement