Advertisement

ओलंपिक: 'पीवी सिंधु को THAR दीजिए', यूजर्स के कमेंट पर आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब

आनंद महिंद्रा ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पीवी सिंधु को बधाई दी. कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें पीवी सिंधु को महिंद्रा की मशहूर गाड़ी थार (mahindra thar) देनी चाहिए.

आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु को बधाई दी आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु को बधाई दी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु को बधाई दी
  • लोग बोले - सिंधु को गिफ्ट में थार दे दीजिए

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (pv sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में रविवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इस मौके पर उन्हें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand mahindra) ने भी बधाई दी. बता दें कि आनंद महिंद्रा अकसर ट्विटर पर किसी का ट्वीट, बात या काम पसंद आने पर गिफ्ट्स, या अपनी कंपनी की गाड़ियां देते हैं. ऐसी ही डिमांड पी वी सिंधु के लिए किए गए ट्वीट पर की गई.

Advertisement

कुछ यूजर्स ने कहा कि देश का नाम रोशन करने के लिए आनंद महिंद्रा को पीवी सिंधु को कुछ गिफ्ट देना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें पीवी सिंधु को महिंद्रा की मशहूर गाड़ी थार (mahindra thar) देनी चाहिए. इसपर आनंद महिंद्रा ने जवाब भी दिया. आनंद महिंद्रा ने यूजर्स को बताया कि पीवी सिंधु को गिफ्ट के तौर पर पहले ही थार दी जा चुकी है.

आनंद महिंद्रा बोले - सिंधु के गैराज में पहले से है थार

पीवी सिंधु को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'अगर मानसिक शक्ति का कोई ओलंपिक होता तो उसमें सिंधु टॉप पर आतीं. सोचिए मनोबल गिराने वाली हार के बाद कितनी प्रतिबद्धता से उन्होंने गेम खेला और जीत हासिल की.' इसके बाद थार की डिमांड होने लगी. इसपर आनंद ने लिखा, 'उनके (सिंधु) गैराज में पहले से एक थार है.'

Advertisement

इस ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने साल 2016 यानी पिछले ओलंपिक की तस्वीर शेयर की. इसमें रेसलर साक्षी मलिक और पीवी सिंधु थार की सवारी करती दिख रही हैं. तब सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन छठी वरीय पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement