Advertisement

अजगर की जकड़ में तड़प रहा था, बच्चों ने यूं बचाई कुत्ते की जान, VIDEO हैरान कर देगा

Python Viral Video: कुत्ता अजगर की पकड़ में फंस गया था. वो धीरे-धीरे कुत्ते को जकड़ता जा रहा था. कुत्ते का दम घुटने वाला था. तभी तीन छोटे बच्चों ने बहादुरी की मिसाल पेश की. उन्होंने अपने हाथों और छड़ी के सहारे कुत्ते के शरीर से अजगर को अलग कर दिया. इस तरह कुत्ते की जान बच गई और भागकर सेफ जगह चला गया.

अजगर ने कुत्ते को जकड़ा (फोटो- ट्विटर) अजगर ने कुत्ते को जकड़ा (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • वीडियो देखकर लोग रह गए हैरान
  • बच्चों की बहादुरी को कर रहे सलाम

किसी बेजुबान की जिंदगी बचाने के लिए खुद की जान पर खेल जाना आसान नहीं होता. लेकिन तीन बच्चों ने मिलकर कुत्ते के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे विशालकाय अजगर के चंगुल से कुत्ते को बचाते नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, कुत्ता अजगर की पकड़ में फंस गया था. वो धीरे-धीरे कुत्ते को जकड़ता जा रहा था. कुत्ते का दम घुटने वाला था. तभी तीन छोटे बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पेश की. उन्होंने अपने हाथों और छड़ी के सहारे कुत्ते के शरीर से अजगर को अलग कर दिया.  

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @_figensezgin से शेयर किया गया है. इसे 20 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके हैं. लाखों लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो में बच्चे अपनी जान पर खेलकर कुत्ते को अजगर से बचाते दिख रहे हैं. 

विशाल अजगर ने कुत्ते को चारों तरफ से कसकर जकड़ रखा था. बच्चों ने हाथ से अजगर को खींचकर कुत्ते को आजाद कराया. एक बच्चा छड़ी से अजगर को अलग करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, अजगर की पकड़ को आसानी से छुड़ा पाना मुश्किल था लेकिन बच्चों ने ये काम कर दिखाया. अपने नन्हें हाथों से उन्होंने खींच-खींचकर अजगर की पकड़ से कुत्ते को आजाद करा दिया, जिसके बाद कुत्ते ने राहत की सांस ली. 

यूजर्स बोले- बहादुर बच्चे 

इस वीडियो पर यूजर्स ने बच्चों की जमकर तारीफ की है. किसी ने उन्हें बहादुर बताया तो किसी ने उनके काम को अविश्वसनीय कहा. एक यूजर ने कहा- कुत्ते को मौत के मुंह से निकाल लाए. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- घटना को रिकॉर्ड कौन कर रहा था. हालांकि, ये घटना कहां और कब की है, इस बारे में वीडियो में नहीं बताया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement