Advertisement

Video: छत में छिपा था अजगर, अचानक टूटकर नीचे गिरा; देखकर सहम गए घरवाले!

मलेशिया के कम्पुंग ड्यू के कामुनटिंग इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया. एक परिवार के घर की छत के अंदर एक जंगली अजगर ने अपना ठिकाना बना लिया. धीरे-धीरे वह 5.5 मीटर लंबा और 80 किलो से भी ज्यादा भारी हो गया. परिवार को इसकी भनक तब लगी जब छत में हलचल महसूस हुई.

 घर की छत तोड़कर सोफे पर गिरा विशालकाय अजगर(Image Credit-Image Credit-@yonhap_news घर की छत तोड़कर सोफे पर गिरा विशालकाय अजगर(Image Credit-Image Credit-@yonhap_news
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

सोशल मीडिया पर अजगरों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी उनके शिकार करने के हैरान कर देने वाले तरीके चर्चा में रहते हैं, तो कभी उनका विशाल आकार. कई बार अजगर घरों में भी छिपकर अपना बसेरा बना लेते हैं, और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती. बाथरूम के फ्लश से लेकर किचन के कोने तक, ऐसे कई अजगर देखे जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं.

Advertisement

मलेशिया के कम्पुंग ड्यू के कामुनटिंग इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया. एक परिवार के घर की छत के अंदर एक जंगली अजगर ने अपना ठिकाना बना लिया. धीरे-धीरे वह 5.5 मीटर लंबा और 80 किलो से भी ज्यादा भारी हो गया. परिवार को इसकी भनक तब लगी जब छत में हलचल महसूस हुई. घबराए घरवालों ने तुरंत सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी.

22 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे, सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने छत में छेद किया, तो अजगर भरभरा कर सीधे कमरे के सोफे पर गिर पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर का आधा शरीर सोफे पर था और आधा जमीन पर.

देखें वायरल वीडियो

 

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में दिखाया गया है कि अजगर का एक हिस्सा छत पर फंसा हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में वह खुद को बाहर खींचकर जमीन पर गिरा लेता है. सिविल डिफेंस टीम ने इस विशाल अजगर को जिंदा पकड़ लिया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement

स्थानीय समाचार एजेंसी न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, इस घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया. घर के सदस्य अजगर की इस तरह की एंट्री से काफी डर गए थे. फिलहाल अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ दिया गया है, और यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement