Advertisement

गरीब मां-बाप के बेटे ने शुरू किया ये काम, चुका दिया 40 लाख का कर्ज

नौकरी छोड़कर अर्जुन ने फुलटाइम यूट्यूब वीडियो बनाने का काम किया. फिर मां-बाप का कर्ज उतारा. अब वह लंदन के 2 बेडरूम वाले पेंटहाउस में रहते हैं और महंगी कार से चलते हैं. अर्जुन ने बताया कि यूनिवर्सिटी के समय से ही यूट्यूब पर वे कभी-कभार एनिमेटेड वीडियो अपलोड करते रहते थे.

अर्जुन योगान नौकरी छोड़ने के बाद फुलटाइम यूट्यूबर बन गए (Credit: CALLMEARJ ) अर्जुन योगान नौकरी छोड़ने के बाद फुलटाइम यूट्यूबर बन गए (Credit: CALLMEARJ )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

गरीब मां-बाप के बेटे का कहना है कि उन्होंने यूट्यूब वीडियोज से इतनी कमाई कर ली कि वे अपने पैरेंट्स पर मौजूद 40 लाख रुपये के कर्ज को चुकाने में सफल रहे. ब्रिटेन में रहने वाले अर्जुन योगान का कहना है कि उनकी मां बीमार रहती थी. पिता, मां के केयरटेकर के तौर पर रह रहे थे, इसलिए नौकरी नहीं कर सकते थे. पैरेंट्स की कंपनियों के दिवालिया होने की वजह से उन पर 40 लाख का कर्ज हो गया था.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन योगान ने शुरुआत में एक नौकरी की, लेकिन फिर अपने एनिमेशन के शौक की वजह से वीडियोज बनाने लगे. जब यूट्यूब से उन्हें नौकरी जितनी कमाई होने लगी तो उन्होंने फुलटाइम यूट्यूबर बनने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी.

फिर दिवालिया हो चुके माता-पिता का लाखों का कर्जा उतारा. अब अर्जुन लंदन में पेंटहाउस में रहते हैं और बीएमडब्‍लू कार से चलते हैं. 

अर्जुन ने 2017 में ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद ब्रिटिश इंश्‍योरेंस कंपनी डायरेक्‍ट लाइन में नौकरी शुरू की थी. अर्जुन ने बताया कि यूनिवर्सिटी के समय से ही यूट्यूब पर कभी-कभार एनिमेटेड वीडियो अपलोड करते रहते थे.

अर्जुन कहते हैं, 'जब मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया तो मेरी अमीर बनने की ख्‍वाहिश नहीं थी. तब मेरी कमाई एक महीने में करीब 60 हजार रुपए के आसपास हो जाती थी. इससे मैं ग्रेटर लंदन के ब्रॉमले के एक कमरे का किराया दे देता था.' 

Advertisement
अर्जुन योगान ने 2018 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी (Credit: CALLMEARJ )

अर्जुन ने आगे बताया उनकी मां की तबीयत खराब हो गई और पिता उनकी देखभाल में लग गए. ऐसे में वे दोनों ही काम नहीं कर सकते थे. फिर उनके कंधों पर घर चलाने की जिम्‍मेदारी आ गई.

अर्जुन ने कहा कि बचपन से उनकी दिलचस्‍पी एनिमेशन में थी. जब वह सातवीं क्‍लास में थे तो वह फेवरेट कार्टून कैरेक्‍टर ड्रॉ किया करते थे. यूनिवर्सिटी में अर्जुन ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. कॉलेज खत्‍म होने के बाद उनका खाली समय में फोकस यूट्यूब चैनल के प्रति हो गया. इसी दौरान उनके सब्‍सक्राइबर्स 1 लाख 30 हजार से ज्‍यादा हो गए.

अर्जुन कहते हैं कि इस प्‍वाइंट पर उनको 'डायरेक्‍ट लाइन' से मिलने वाली सैलरी और यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई बराबर थी. ऐसे में उन्‍होंने दिसंबर 2018 में जॉब छोड़ने का फैसला कर लिया.

दो साल के अंदर उनके यूट्यूब पर व्‍यूज 3 करोड़ हो चुके थे. साउथ लंदन में उन्‍होंने 2 बेडरूम वाला पेंटहाउस ले लिया. बीएमडब्‍लू कार ले ली. सब्‍सक्राइबर्स भी 8 लाख को पार कर गए थे.

अर्जुन कहते हैं कि अब वह एक महीने में यूट्यूब वीडियो, स्‍पॉन्‍सरशिप और अन्‍य तरह से अच्छी कमाई कर लेते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement