Advertisement

राघव को परिणीति नहीं बल्कि पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने दी थी 'पहले प्यार' की सीख, यहां देखिए VIDEO

आप नेता राघव चड्ढा ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई कर ली है. दोनों की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राघव पहले प्यार के बारे में बोलते दिख रहे हैं.

राघव चड्ढा और वेंकैया नायडू का वीडियो वायरल (तस्वीर- सोशल मीडिया) राघव चड्ढा और वेंकैया नायडू का वीडियो वायरल (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा ने बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई कर ली है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं. लोग इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे. इस बीच एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहले प्यार की सीख देते दिख रहे हैं. सामने खड़े हैं राघव चड्ढा. वो इस दौरान कई बार शर्माते भी दिखाई दिए.

Advertisement

वीडियो उस वक्त का है, जब बीते साल नायडू अपने पद से सेवानिवृत हुए थे. तब राघव ने उनके प्रति सम्मान जताते हुए संसद में स्पीच दी थी. उन्होंने कहा था, 'सर हर व्यक्ति को अपना पहला अनुभव जो होता है, वो याद होता है. स्कूल का पहला दिन, पहली प्रिंसिपल, पहली टीचर, पहला प्यार. इस सदन में जब मैं आया, तो मेरे पहले चेयरमैन के रूप में, जब मैंने अपने संसदीय जीवन की शुरुआत करी, मैं सदैव आपको याद रखूंगा सर.' 

'पहला प्यार अच्छा होता है'
 
इसके बाद नायडू बोले, 'राघव मेरे ख्याल से प्यार एक ही होता है न? एक बार, दूसरी बार, ऐसा होता है कि नहीं? पहला प्यार ही होता है न?' इस पर राघव बोलते हैं, 'मैं इतना अनुभवी नहीं हूं सर. अभी जीवन में इतना अनुभव नहीं हुआ. लेकिन अच्छा होता है सर, जितना समझाया है.' तब नायडू ने कहा, 'पहला प्यार अच्छा होता है और वही प्यार हमेशा रहना चाहिए, जिंदगी भर, जिंदगी भर.'

Advertisement

 

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'राघव राजनीति में बेबी की तरह हैं, जिन्हें सब प्यार करते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पहला पहला प्यार है पहली पहली बार है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'वेंकैया नायडू जी का डायलॉग भारी था.' चौथे यूजर ने कहा, 'एक चीज बढ़िया कही, पहला प्यार हमेशा रहना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement