Advertisement

चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रैक के नीचे फंसा पैर... तभी फरिश्ते की तरह दौड़ा पुलिसकर्मी, यूं बचाई जान!

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बची जब वह चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन खो बैठी. वहां तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया.

चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रैक के नीचे फंसा पैर... चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रैक के नीचे फंसा पैर...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन कई बार यात्री लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें लोग चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने के दौरान संतुलन खो बैठते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. जरा-सी असावधानी भारी पड़ सकती है और जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बची जब वह चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन खो बैठी. वहां तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया.

वीडियो हुआ वायरल

इस ड्रामेटिक रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रेल मंत्रालय ने इस फुटेज को X पर शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी. पलक झपकते ही पुलिसकर्मी ने दौड़कर उसे बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

देखें वीडियो

लोगों ने की पुलिसकर्मी की तारीफ
रेल मंत्रालय ने पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय गिर पड़ी. वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. कृपया चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की तेज प्रतिक्रिया और बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि बेहतरीन काम! इस पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाना चाहिए. वहीं, एक अन्य ने कहा कि ऐसे समर्पित अधिकारियों की बहादुरी काबिल-ए-तारीफ है. इनकी वजह से ही आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement