Advertisement

'ट्रेन में ना देखें अश्लील वीडियो...', यहां Railway ने यात्रियों को दी नसीहत

एक रेल फर्म की ओर से ट्रेन यात्रियों (Train Passengers) को कहा गया है कि वो यात्रा करने के दौरान अश्लील फिल्में न देखें, ना ही आपत्तिजनक जोक्स पढ़ें. भड़काऊ मुद्दों पर चर्चा भी न करें. कुल मिलाकर ऐसा कोई भी कंटेंट न खोलें जो किसी को असहज करे या वल्गर लगे. 

रेलवे कंपनी ने यात्रियों को दी नसीहत (सांकेतिक फोटो- Getty) रेलवे कंपनी ने यात्रियों को दी नसीहत (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

ब्रिटेन में एक रेलवे कंपनी (Railway Firm ) ने यात्रियों को ट्रेन में अश्लील फिल्में न देखने की नसीहत दी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. कंपनी ने कहा कि अगर यात्रियों को ऐसा कुछ देखना ही है, तो घर पहुंचकर देखें, जहां किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन न हो.

द मिरर के मुताबिक, कंपनी का नाम नॉर्दर्न रेल (Northern Rail) है, जो Friendly WIFI नामक फर्म के साथ मिलकर अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों और ट्रेनों में वाईफाई मुहैया कराती है. इस कंपनी की ओर से ट्रेन यात्रियों (Train Passengers) को कहा गया है कि वो यात्रा करने के दौरान अश्लील फिल्में न देखें, ना ही आपत्तिजनक जोक्स पढ़ें. भड़काऊ मुद्दों पर चर्चा भी न करें. कुल मिलाकर ऐसा कोई भी कंटेंट न खोलें जो किसी को असहज करे या वल्गर लगे. 

Advertisement

इस मसले पर नॉर्दर्न रेलवे की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रेशिया विलियम्स (Tricia Williams) ने कहा कि हर साल लाखों लोग हमारी ट्रेनों से यात्रा करते हैं. इन यात्रियों को सुरक्षित और आसान तरीके से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराना हमारी जिम्मेदारी है. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि लोग याद रखें कि कुछ कंटेंट हर किसी के देखने या सुनने के लिए उपयुक्त नहीं होता. विशेष रूप से बच्चों के लिए. ऐसे में जो कंटेंट हमारे कार्यक्षेत्र के लिए उपयुक्त नहीं है उसे देखने के लिए यात्री अपने घर पहुंचने का इंतजार करें. 

Northern Rail

वहीं, फ्रेंडली वाईफाई का कहना है कि वो यात्रियों को कम से कम फिल्टर लगाकर इंटरनेट मुहैया कराते हैं. इसी का फायदा उठाकर कुछ यात्री ट्रेन में ही अश्लील कंटेंट देखने लगते हैं, जो महिलाओं और बच्चों को असहज कर सकता है. ऐसे में उन्हें लोगों से कहना पड़ा है कि ट्रेन में आपत्तिजनक कंटेंट ना ओपन करें. 

Advertisement

फ्रेंडली वाईफाई के डायरेक्ट बेव स्मिथ ने कहा- हम Northern Rail के साथ सर्टीफाइ़़ड ट्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करने को लेकर उत्साहित हैं. 

ट्रेन में महिला को किया गया था परेशान 

गौरतलब है कि नॉर्दर्न रेल की ये नसीहत ट्रेन में एक महिला यात्री को परेशान किए जाने के ठीक एक दिन बाद आई है. रिपोर्ट के अनुसार, 34 साल की एग्निज़्का नारसीन्स्का, 4 अप्रैल को रात 11 बजे ScotRail Service से अकेली यात्रा कर रही थीं. तभी एक यात्री ने ग्लासगो और लनार्क स्टेशन के बीच उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी. उसने ना सिर्फ एग्निज़्का की फोटोज खींची बल्कि गलत इशारे भी किए. हालांकि, दूसरे यात्रियों के दखल के बाद एग्निज़्का को इशारे करने वाला शख्स मौके से रफूचक्कर हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement