Advertisement

जब शोले के वीरू स्टाइल में टंकी पर चढ़ा बैल

राजस्थान के चुरू जिले में एक बैल 60 फीट की ऊंचाई वाले पानी की टंकी पर चढ़ गया. हैरानी की बात यह है कि जब इसकी तस्वीरें ट्विटर, फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की गई तो लोगों को इस पर विश्वास नहीं हुआ. कुछ ने इसे फोटोशॉप का कमाल बताया. यहां तक की, जब स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी तो उन्होंने भी पूछा कि ऐसा कैसे संभव है?

बैल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल बैल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
प्रियंका झा
  • जयपुर,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

शोले फिल्म का वो सीन तो याद ही होगा आपको! जब बसंती से शादी के लिए मौसी को मनाने की खातिर वीरू यानी धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर जाने देने वाले था. हालांकि यह फिल्म थी लेकिन असल जिंदगी में ये स्टंट किसी आदमी ने नहीं बल्कि एक बैल ने किया. राजस्थान के चुरू में एक बैल पानी की टंकी पर जा चढ़ा. घंटो मशक्कत के बाद बैल को नीचे लाया गया.

Advertisement

राजस्थान के चुरू जिले में एक बैल 60 फीट की ऊंचाई वाले पानी की टंकी पर चढ़ गया. हैरानी की बात यह है कि जब इसकी तस्वीरें ट्विटर, फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की गई तो लोगों को इस पर विश्वास नहीं हुआ. कुछ ने इसे फोटोशॉप का कमाल बताया. यहां तक की, जब स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी तो उन्होंने भी पूछा कि ऐसा कैसे संभव है ?

बीते सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. शुरुआत में पुलिस को लगा कि कोई मजाक कर रहा है. हालांकि बाद में कई कॉल्स आने पर सीनियर ऑफिसरों की टीम मौके पर पहुंची.

इस बैल को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को खूब पसीना बहाना पड़ा. शाम तक बैल को नीचे न ला पाने के बाद सेना को भी कॉल की गई. हालांकि बाद में स्टेट डिजास्टर रीलीफ फोर्स ने बाद में इसका एक समाधान खोजा. जो कि काम आया.

Advertisement

जिस रस्सी का इस्तेमाल कुएं से पानी निकालने के लिए किया जाता है उससे बैल को बांधा गया और रस्सी को दूसरी तरफ से नीचे फेंका गया. बैल को सेफ्टी बेल्ट बांधी गई. बैल के चारों पैरों को रस्सी से बांधा गया और उसे नीचे उतारा गया. बैल को नीचे उतारने में 8 घंटे लग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement