Advertisement

'मेरी रामजी से कहना- जय सिया राम...', प्राण प्रतिष्ठा के बाद झूमकर नाचे अमेरिकन अंकल, VIDEO VIRAL

इंस्टाग्राम पर खासा फेमस रिकी पॉन्ड ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम जुड़े गाने पर जब डांस किया तो लोग हैरान रह गए. नेहरू जैकेट पहने रिकी वीडियो में 'मेरी रामजी से कह देना जय सिया राम...' पर शानदार स्टेप्स किए.

अमेरिकन शख्स ने किया कीजो केसरी के लाल पर डांस अमेरिकन शख्स ने किया कीजो केसरी के लाल पर डांस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बीते सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. हजारों भक्त अयोध्या पहुंचकर किसी भी तरह जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं. वहीं देशभर में खुशी से नाचते गाते राम भक्तों के तमाम वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक अमेरिकी शख्स रिकी पॉन्ड का वीडियो भी वायरल हुआ है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर खासा फेमस रिकी पॉन्ड ने ट्रेंड के साथ जाते हुए भगवान राम से जुड़े गाने पर जब डांस किया तो लोग हैरान रह गए. नेहरू जैकेट पहने रिकी वीडियो में 'मेरी रामजी से कह देना जय सिया राम...' गाने पर इंडियन स्टाइल में झूमकर नाचते दिख रहे हैं.

रिकी पूरे भक्ति भाव में नाचते हुए दिख रहे हैं. भले ही गाना उन्हें समझ में आ रहा हो या नहीं लेकिन उनके स्टेप्स बिल्कुल परफेक्ट और देसी जा रहे हैं. वे झूम-झूमकर डांस कर रहे हैं और आखिर में अपना हाथ जोड़कर लोगों को नमस्कार भी कर रहे हैं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ricky.pond नाम की आईडी से शेयर किया गया. रिकी अक्सर ही हिंदी गानों पर रील्स बनाते हैं और उनके फॉलोअर्स में बड़ी संख्या हिंदुस्तानी लोगों की है. रिकी के  इस ताजा वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर लोग 'जय श्री राम' लिख रहे हैं तो कई लोग अमेरिका तक राम नाम की गूंज से खुश हो रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. दोपहर साढ़े बारह बजे (12 बजकर 29 मिनट) रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर मोदी ने 11 दिनों का उपवास खोला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement