Advertisement

कारसेवक की आंखों से झर- झर आंसू! TV पर निहारते रहे राम मंदिर, बेटे ने बताया- 1992 में...

सोमवार को लाखों लोगों ने टीवी पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी. इस बीच एक शख्स ने ट्विटर पर अपने घर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने पिता के साथ टीवी पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं. यहां बगल में बैठे उनके पिताजी की आंखों से झर- झर आंसू बहे जा रहे हैं.

राम मंदिर देख रोए कारसेवक राम मंदिर देख रोए कारसेवक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लगना शुरू हो गया है.  हजारों भक्त अयोध्या पहुंचकर किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं.  ऐसे में आज यानी 23 जनवरी से ही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है. 

Advertisement

'पापा... रो क्यों रहे हो...'

इस बीच प्राण प्रतिष्ठा के दिन के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ताजा वीडियो शशांक दीक्षित नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह अपने पिता के साथ टीवी पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं. यहां बगल में बैठे उनके पिताजी की आंखों से झर- झर आंसू बहे जा रहे हैं. शशांक कहते हैं- पापा आज तो खुशी का दिन है भाई रो क्यों रहे हो. धीमी आवाज में वह कुछ जवाब देते हैं और मुस्कुराहट के साथ रोते चले जाते हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में शशांक ने लिखा है- 'आप सभी के साथ एक बेहद निजी पल साझा कर रहा हूं. पिताजी एक कारसेवक हैं, वह सिर्फ 22 साल के थे और 6 दिसंबर 1992 को अपने प्रभु राम के लिए राम जन्मभूमि पर मौजूद थे. वह आज बेहद भावुक हैं. अपने सपने को साकार होता देख वह कितना खुश होंगे, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते, जय श्री राम.'

Advertisement

विराजमान हुए रामलला

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. दोपहर साढ़े बारह बजे (12 बजकर 29 मिनट) रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर मोदी ने 11 दिनों का उपवास खोला. अब अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान हो गए हैं. पूरे देश में इसको लेकर उमंग का माहौल है और भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. पूरी अवधपुरी यानी अयोध्या राममय हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement