Advertisement

अस्पताल में बिस्तर नहीं, जमीन पर चूहे ने कुतरी बच्चे की उंगली

बच्ची की मां का कहना है कि उसने चूहे को उसके पास से भागते देखा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के एक अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात की उंगली कुतर दिए जाने का मामला सामने आया है.

बच्ची की मां का कहना है कि उसने चूहे को उसके पास से भागते देखा, वहीं अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल साफ तौर पर नहीं कहा है कि नवजात की उंगली में घाव चूहे के कुतरे जाने से ही हुआ है.

Advertisement

मामला जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड का है, जहां कोलारस के कुम्हरौआ गांव की सुनीता ने 14 मई की रात एक बच्ची को जन्म दिया. उसे उसी दिन प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में बिस्तर नहीं होने के कारण सुनीता और उसकी नवजात बच्ची को रात जमीन पर सोकर गुजारनी पड़ी. सुनीता का कहना है कि 15 मई की रात को भी वह जमीन पर ही सो रही थी, जब उसने बेटी की उंगली से खून निकलते देखा. उसने वहां से चूहे को भागते भी देखा, जिससे साफ है कि चूहे ने ही उसकी नवजात बच्ची की उंगली कुतरी.

वहीं, अस्पताल प्रशासन का इस बारे में कहना है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी. जिला अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी (आरएमओ) डॉ. एस. एस गुर्जर ने हालांकि माना कि बच्ची की उंगली पर घाव के निशान हैं, पर उन्होंने कहा, 'यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि नवजात को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन लगा दिया गया है और वह स्वस्थ्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement