Advertisement

गंजेड़ी चूहों की करतूत! चट कर गए पुलिस स्टेशन में रखे गुनाह के सबूत, अधिकारियों ने पकड़ा माथा

न्यू ऑरलियन्स लिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग के हेडक्वार्टर में इतने अधिक चूहे हो गए हैं कि वे एविडेंस रूम में रखी मारिजुआना गटके जा रहे हैं और नशे में बाकी के सबूत भी खा गए हैं.

गंजेड़ी चूहों की करतूत (Pexels) गंजेड़ी चूहों की करतूत (Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

दुनियाभर में ऐसे -ऐसे मामले सामने आते हैं जो कई बार बुरी तरह से हैरान कर देते हैं तो कई बार हंसा भी देते हैं. हाल में अमेरिका में लूसियाना के न्यू ऑरलियन्स में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग के हेडक्वार्टर में इतने अधिक चूहे हो गए हैं कि वे एविडेंस रूम में रखी मारिजुआना गटके जा रहे हैं और नशे में पागल हुए जा रहे हैं. यहां वे नशे में कई अलग सबूतों को भी कुतरकर नष्ट कर चुके हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने सिटी काउंसिल की आपराधिक न्याय समिति को बताया कि इमारत कॉकरोचों और चूहों से भरी हुई है, और खासकर चूहे हमारे केसेज के सबूत नष्ट करने में जुटे हुए हैं.किर्कपैट्रिक ने इस सप्ताह की बैठक के दौरान समिति को बताया, 'हेडक्वार्टर में चूहे हमारा जब्त मारिजुआना खा रहे हैं, वे सभी नशे में हैं.इसका समाधान निकालना होगा.'

शहर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिल्बर्ट मोंटानो ने समिति को बताया कि पिछले साल, इतनी गर्मी थी कि हमें इमारतें बंद करनी पड़ीं. इसके अलावा कभी-कभी इतनी ठंड होती थी कि हमारे अधिकारी बिल्डिंग में रह नहीं पाते थे तो भी इसे बंद करना पड़ता था.ऐसे में इस बंद के दौरान यहां इतने चूहे हो गए और उन्होंने इस तरह की तबाही मचा दी.

उन्होंने बताया कि इस सब के चलते डिपार्टमेंट के लिए शिफ्टिंग प्रपोजल इस बिल्डिंग को ठीक करने में अनुमानित $30 मिलियन की लागत से काफी सस्ता (लगभग 7.6 मिलियन डॉलर) होगा. इस प्रस्ताव को अब मंजूरी के लिए पूर्ण नगर परिषद के समक्ष जाना होगा.

Advertisement

इधर, वैज्ञानिकों की मानें तो, यह संभावना नहीं है कि जानवर भांग के प्रभाव में हो.कच्ची भांग में इनएक्टिव एलिमेंट होते हैं जिन्हें टीएचसी के उस रूप में प्रोडक्शन से पहले गर्म किया जाना चाहिए तभी इससे नशा होता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement