Advertisement

रेलवे ट्रैक पर दो चूहों की हुई ऐसी लड़ाई, वजह जान स्टेशन पर हर किसी की छूटी हंसी

Rat Fight: रेलवे ट्रैक पर दो चूहों के बीच ऐसी लड़ाई हुई, जिससे हर कोई हैरान रह गया. किसी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड भी कर लिया. मामला न्यूयॉर्क सिटी सब्वे ट्रैक का है. यहां ये घटना 22 अक्टूबर को हुई थी.

पिज्जा की स्लाइज के लिए लड़ने लगे चूहे (तस्वीर- SWNS) पिज्जा की स्लाइज के लिए लड़ने लगे चूहे (तस्वीर- SWNS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

दो चूहों के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि उसका वीडियो ही वायरल हो गया. करीब 30 सेकंड की क्लिप में देखा गया कि कैसे चूहे पिज्जा की एक स्लाइस के लिए आपस में भिड़ गए. ये घटना न्यूयॉर्क सिटी सब्वे ट्रैक की है. वीडियो को इजी ब्रोडवे स्टेशन पर बनाया गया. मामला 22 अक्टूबर का है. जब चूहे आपस में लड़ रहे थे, तब लोगों ने हैरानी भरी नजरों से इस लड़ाई को देखा. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल की वैलेंटीना डिगियाकोमो ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा है. उन्होंने कैमरे में घटना को रिकॉर्ड कर लिया.

Advertisement

वैलेंटीना कहती हैं, 'मेरे लिए हैरानी की बात थी, मैंने एक और चूहे को ऊपर की तरफ कूदते देखा और वो पिज्जा को लेकर लड़ रहे थे. तभी तीसरा आ गया और ये मैच करीब एक मिनट तक चला. मुझे पता है कि पिज्जा रैट्स मशहूर हैं लेकिन क्या आपने कभी इतनी तेजी से चूहों को एक दूसरे से कुछ छीनते हुए देखा है.' ऐसा इस हफ्ते में दूसरी बार हो रहा है, जब चूहों को लेकर ऐसी खबर आई है. इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि चूहों ने कथित तौर पर वोक्सवैगन कैंपेरवन की तारों को कुतर दिया था. जिसके बाद उसके मालिक को उसे बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

वहीं 52 साल के इयान न्यूबोल्ड का कहना है कि जर्मन कार निर्माता द्वारा उपयोग की जाने वाली प्लांट आधारित सामग्री के कारण मोबाइल होम चूहों का शिकार हुआ. इसकी मरम्मत में 1500 पाउंड का खर्च आया. वह अब अपना मोबाइल होम बेचना चाहते हैं, उन्हें डर है कि भविष्य में उन्हें मरम्मत के लिए और अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement