Advertisement

'पैसा दो नहीं तो काले जादू से छिपकली बना दूंगा', जाल बिछाते स्कैमर को पड़ गए लेने के देने

एक Reddit यूजर ने एक स्कैमर के साथ अपने फनी कंवर्जेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया. बातचीत की शुरुआत स्कैमर द्वारा Redditor को एक टास्क देने से होती है. चारा डालने इरादे से एक बार टास्क पूरा हो जाने पर वो Redditor को ₹1500 देता भी है. इसके बाद जो होता है वह मजेदार है.

फोटो- Reddit फोटो- Reddit
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

आज के समय में ऑनलाइन स्कैम बेहद आम हो गए हैं. लोगों को अलग- अलग सोशल मीडिया साइटों पर ऐसे स्कैमर्स के मैसेज आते हैं. ये लोगों को हें पैसे कमाने के आसान तरीके बताते हैं. अधिकतर लोग ऐसे लुटेरे को भांप लेते हैं तो तुरंत उन्हें ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन कई ऐसे लोग भी होतें हैं जो सच जानने के बाद भी खुद को नादान दिखाकर स्कैमर्स के ही मजे लेने लगते हैं.

Advertisement

ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है. 'Unfair-Manager-458' नाम से जाने जाने वाले एक Reddit यूजर ने एक स्कैमर के साथ अपने फनी कंवर्जेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया. 

बातचीत की शुरुआत स्कैमर द्वारा Redditor को एक टास्क देने से होती है. चारा डालने इरादे से एक बार टास्क पूरा हो जाने पर वो Redditor को ₹1500 देता भी है. लेकिन जब स्कैमर को लगता है कि व्यक्ति उनके जाल में फंस रहा है, तो वो और टास्क भेजना शुरू कर देता है और अधिक पैसे देने का वादा करता है. लेकिन इस बार शख्स पहले किए गए टास्क के बकाया पैसे मांगने लगता है. जब उसे पैसे नहीं मिलते तो वो स्कैमर को काला जादू की धमकी देना शुरू कर देता है.

Posts from the isthisascamindia
community on Reddit

वो स्कैमर्स को काले जादू की तस्वीरें भी भेजता है और कहता है- पैसा भेजो वरना काला जादू कर दूंगा, जिससे तुम्हारे बाल झड़ जाएंगे और यहां तक ​​कि मैं तुम्हें छिपकली में भी बदल सकता हूं. यह पोस्ट 23 जून को शेयर की गई थी. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 600 अपवोट मिल चुके हैं और संख्या बढ़ती ही जा रही है. लोग इसपर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
 
एक व्यक्ति ने कहा, 'यह मजेदार है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपने एक सेकंडरी बैंक अकॉउंट का यूज किया हो. आमतौर पर, कोई भी बैंक अकॉउंट जिसमें इन स्कैमर्स के बैंक अकॉउंट के साथ कोई लेनदेन होता है, उन्हें फ्रीज कर दिया जाता है.' 

Advertisement

किसी और ने पोस्ट किया, 'अरे, यार- यह बहुत बढ़िया था. अगली बार मैं भी यही ट्राई करूंगा.' एक अन्य ने कहा, 'मुझे यकीन है कि उसने अपने बाल जरूर चेक किए होंगे और अगर एक भी बाल झड़ा होगा तो वह डर गया होगा.'

Disclaimer: खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement