Advertisement

किराये पर कमरे के लिए चाहिए 90% मार्क्स! बेंगलुरु के मकान मालिक की शर्तें रुलाने वाली

किराए पर घर लेने चले एक शख्स ने जब ब्रोकर से बातचीत का स्क्रीन शॉट शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. इसमें ब्रोकर ने उससे इतने डॉक्यूमेंट मांगे थे मानो नौकरी दे रहा हो. अजीब बात यह है कि इतने के बाद भी शख्स को घर किराए पर नहीं मिला.

12वीं में कम नंबर आए तो नहीं मिला फ्लैट 12वीं में कम नंबर आए तो नहीं मिला फ्लैट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

'कमरे केवल फैमिली वालों के लिए.., कमरे केवल छात्रों के लिए.., कमरे केवल वर्किंग वूमेन के लिए...', घर किराए पर लेते हुए आपने अक्सर ऐसी शर्तें देखी होंगी. लेकिन बेंगलुरु में किराए पर घर लेने निकले एक शख्स को आखिर क्यों घर नहीं मिला ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

ब्रोकर ने लिंक्डइन प्रोफाइल से लेकर मार्कशीट तक मांगी

दरअसल, शख्स ने घर किराए पर देने वाले ब्रजेश नाम के ब्रोकर के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें ब्रोकर ने लिखा है- 'हाय योगेश किराए पर घर के लिए ओनर ने आपका प्रोफाइल अप्रूव किया है. आप अपनी कंपनी का ज्वाइनिंग सर्टिफिकेट, लिंक्डइन , ट्विटर प्रोफाइल, 10-12 की मार्कशीट, आधार और पैन कार्ड शेयर कर दीजिए.' 

Advertisement

'अपने बारे में 150 से 200 शब्द में लिखकर दीजिए'

योगेश ने रिप्लाई में लिखा है- 'थैंक यू सुबह तक भेज दूंगा'. इसके बाद ब्रोकर लिखता है- 'अपने बारे में 150 से 200 शब्द का राइटअप भी लिखकर दीजिए.' इसके बाद योगेश अपने सारे डॉक्युमेंट ब्रोकर को मेल कर देता है और उसे इस बात की जानकारी दे देता है.

'घर नहीं मिल सकता, 12वीं में आपके नंबर कम हैं'

इसके बाद ब्रोकर का जो जवाब आता है वो हैरान कर देते है. ब्रोकर लिखता है- 'हाय योगेश मैंने आपके डॉक्युमेंट और राइटअप ओनर को भेज दिए हैं. आपका प्रोफाइल रिजेक्ट हो गया है क्योंकि 12वीं में आपके 75% मार्क्स थे. मकान मालिक 90 % की उम्मीद करते हैं.'

इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पढ़ाई लिखाई करो तभी घर बना पाओगे, पापा सही कहते थे. एक अन्य ने लिखा- नौकरी पाने के लिए भी मैंने इससे कम डॉक्युमेंट जमा किए थे. एक यूजर ने कहा अब तो फ्लैट लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है. एक अन्य ने लिखा- ऐसे तो मेरे रिजल्ट पर मुझे वन बीएचके भी नहीं मिलने वाला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement