Advertisement

किराए पर गर्लफ्रेंड और पत्नी! चीन में क्यों बढ़ रहा ये बिजनेस?

Girlfriend-Wife on Rent: चीन में माता-पिता खुद अपने बच्चों को ब्लाइंड डेट पर भेजते हैं. उनका मकसद बच्चों की शादी कराना होता है. इसी वजह से किराए की गर्लफ्रेंड और पत्नियां लेने का बिजनेस काफी फल फूल रहा है. कुछ लड़कियां खाली टाइम में ये काम करती हैं.

चीन में चल रहा किराए की गर्लफ्रेंड और पत्नियों का बिजनेस (तस्वीर- Pexels) चीन में चल रहा किराए की गर्लफ्रेंड और पत्नियों का बिजनेस (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

चीन में तेजी से घटती आबादी उसे बड़े खतरे की तरफ ले जा रही है. युवा शादी करने से बच रहे हैं. जबकि वन चाइल्ड पॉलिसी को सख्सी से लागू करने वाली कम्युनिस्ट सरकार अब तीन बच्चे पैदा करने के लिए बोल रही है. इस समस्या से निपटने के लिए चीनी परिवार अपने बच्चों पर शादी करने का दबाव डाल रहे हैं. वह उनके लिए ब्लाइंड डेट फिक्स कर रहे हैं. इन सबके बीच यहां एक नया 'बिजनेस' तेजी से चल रहा है. इसमें लोग किराए पर गर्लफ्रेंड और पत्नियां ले रहे हैं.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, किराए पर गर्लफ्रेंड और पत्नियां लेने के लिए बाकायदा वेबसाइट्स मौजूद हैं, जहां लोग रजिस्टर कर रहे हैं. खुद को रिपोर्टर बताने वाले नानजिंग नाम के एक शख्स ने ऐसी ही एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया. जहां पर न केवल गर्लफ्रेंड बल्कि बॉयफ्रेंड भी किराए पर मिल रहे हैं.

चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीचैट पर एक लड़की ने नानजिंग से संपर्क किया. उसने बताया कि वह 29 साल की है और उसका नाम मुमु है और यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है. मुमु ने बताया कि उनकी फीस 1000 युआन (12,007 रुपये) है. वह बातचीत करने का अतिरिक्त 500 युआन (6,003 रुपये) और ट्रैवल करने का 350 युआन (4,202 रुपये) लेती हैं.

मुमु का कहना है कि वह ऑफिस में काम करती हैं और महीने का 5000 युआन (60,026 रुपये) कमाती हैं. लेकिन खाली टाइम या छुट्टियों में यह काम करती हैं. 

Advertisement

नकली पत्नियां भी बनाते हैं लोग

मुमु ने कहा कि उन्हें ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो नकली पत्नी बनाकर अपने पैरेंट्स से मिलवाते हैं, ताकि शादी के दबाव से बच सकें. वहीं कुछ नकली दुल्हन बनाकर बाकायदा फंक्शन करते हैं, ताकि शादी का सर्टिफिकेट हासिल किया जा सके. कई क्लाइंट गे होते हैं. ऐसे में उन्हें अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल जाता है. मुमु का कहना है कि बॉयफ्रेंड बनाने के बाद वह इस इंडस्ट्री को छोड़ देंगी.

शादी से बचने का तरीका

दरअसल, चीन के युवाओं की शादी के प्रति इच्छा कम होती जा रही है. वो और अधिक जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं. लेकिन शादियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. वह इसके लिए छुट्टियां भी देती है. जबकि माता-पिता शादी करने का दबाव बनाते हैं. इन सबसे बचने के लिए युवा परिवार से कभी नकली पत्नी को मिलवा देते हैं, तो कभी नकली मैरिज सर्टिफिकेट दिखा देते हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement