Advertisement

लाइव टीवी पर रिपोर्टर को आया पैनिक अटैक, कहा- थोड़ा रुकिए, आप तो जानते हैं...

हाल में Australian Broadcasting Corporation (ABC) चैनल के एक रिपोर्टर के साथ भी कुछ ऐसा जो हैरान करने वाला था. दरअसल, उन्हें अचानक पैनिक अटैक आ गया.

फोटो-  x@kellulz फोटो- x@kellulz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

कई बार लाइव टीवी पर किसी कार्यक्रम के बीच कुछ अजीब हो जाता है जो थोड़ा हैरान कर देता है. हाल में Australian Broadcasting Corporation (ABC) चैनल के एक रिपोर्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल स्टूडियो एंकर लीजा मिलर को मौसम का हाल बताते हुए Nate Byrne कुछ ऐसा बोले जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 

वे न्यूज पढ़ते- पढ़ते अचानक मुस्कुराए और कहा- मुझे असल में थोड़ा सा रुकना पड़ेगा. आप में से कई लोग जानते होंगे कि मुझे कभी कभी पैनिक अटैक आता है और ये अभी हो रहा है.लीजा मैं वापस आपके पास आउंगा.' इसके बाद लीजा बोलना शुरू करती हैं कि कैसे नेट को पहली बार साल 2022 में ऑन एयर पैनिक अटैक आया था और वह इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. इसके बाद लीजा ने भी मानसिक स्वास्थ्य पर काफी बातचीत की. इसके बाद नेट खुद भी स्टूडियो में आकर इस मुद्दे पर बात करते दिखते हैं.

Advertisement

इस घटना का वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों बार देखा गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैंने एक बार एक शख्स को पैनिक अटैक आते देखा है, यह भयंकर होता है लेकिन नेट ने तो इसे लाइव टीवी पर बहुत अच्छी तरह से हैंडल किया.

एक अन्य एक्स यूजर, क्रिस मैकलियोड ने कहा, 'पब्लिक के सामने पैनिक अटैक से निपटने के लिए इस व्यक्ति के प्रति वास्तव में सहानुभूति है। शाबाश नैट बर्न।' बता दें कि कुछ समय पहले एक लाइव ब्राडकास्ट के दौरान एक रिपोर्टर का बैग लूट लिया गया था लेकिन उन्होंने कैमरे के आगे संयमित व्यवहार किया. इसके अलावा लाइव टीवी पर लोगों को हार्ट अटैक आते भी देखा गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement