Advertisement

लॉस एंजिल्स में पैसा देकर आग बुझाने पर बवाल, जानें पहले कब सुर्खियों में आए थे निजी फायर फाइटर्स

लॉस एंजिल्स में लगी आग को बुझाने के लिए वहां के सुपर रिच लोग पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अब लोगों ने निजी फायर फाइटर्स की सेवा पर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं. जानते हैं पहली बार कब प्राइवेट फायर फाइटर्स का इस्तेमाल सुर्खियों में आया था?

एक फायर फाइटर लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स आग से बुझाता हुआ. ( फोटो - एपी/ एटियेन लॉरेंट) एक फायर फाइटर लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स आग से बुझाता हुआ. ( फोटो - एपी/ एटियेन लॉरेंट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका को झझकोर कर रख दिया है. करोड़ों की संपत्ति इस आग में राख हो चुकी है. इससे प्रभावित लोगों में हजारों ऐसे लोग हैं जो जाने माने सेलिब्रेटी और सुपर रिच शख्सियत हैं. ऐसे में ये लोग अपनी करोड़ों की हवेलियों को बचाने के लिए निजी फायर फाइटिंग एजेंसियों को लाखों रुपये देकर हायर कर रहे हैं. 

Advertisement

लॉस एंजिल्स, जहां झुग्गी-झोपड़ियों और भव्य हवेलियों के बीच गहरी असमानता है, अब वहां एक और नई खाई देखी जा रही है. ये है आग बुझाने के लिए निजी फायरफाइटर्स तक पहुंच. यहां जिनके पास पैसा है, वे अपनी संपत्तियों को बचाने के लिए इन महंगी सेवाओं का सहारा ले रहे हैं, जबकि उनके पड़ोसियों की संपत्तियां राख हो रही हैं.

पहली बार 2018 में सुर्खियों में आए थे निजी फायर फाइटर्स
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में, ये निजी फायरफाइटर्स तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की $50 मिलियन की हवेली को वूल्सी वाइल्डफायर से बचाया था. इसके बाद से ही सुपर रिच लोग इन महंगी सेवाओं का इस्तेमाल करने लगे. इसके बाद अब लॉस एंजिल्स की आग में इस तरह के निजी दमकल सेवाओं का का उपयोग शुरू हो गया है.  हालांकि, इसके बाद से इन पर आलोचना तेज हो गई है.

Advertisement
लॉस एंजिल्स में आग बुझाता फायर फायरटर्स                                                                                                 (फोटो - AP)

'टू-टियर सिस्टम' की बहस
लोगों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब अमीर व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संपत्तियों को बचाने के लिए निजी फायरफाइटर्स की मदद लेने की बात साझा की. प्रॉपर्टी इन्वेस्टर कीथ वासरमैन ने सोशल मीडिया पर मदद मांगी और कहा कि किसी के पास निजी फायर फाइटर्स का संपर्क है? किसी भी कीमत पर हमारी संपत्ति बचानी है. इसके बाद उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा.

फायरफाइटिंग यूनियनों का विरोध
कैलिफ़ोर्निया प्रोफेशनल फायरफाइटर्स यूनियन के अध्यक्ष ब्रायन राइस ने कहा कि ये कंपनियां जंगलों में आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित हैं, शहरों में नहीं. 2018 के नियमों के तहत इन कंपनियों को इमरजेंसी लाइट और सायरन के उपयोग पर रोक लगाई गई.

8.5 लाख प्रति दिन करते हैं चार्ज
निजी फायरफाइटिंग कंपनियां, जो आमतौर पर बीमा कंपनियों या स्थानीय सरकारों के साथ काम करती हैं, अब सीधे अमीर ग्राहकों से संपर्क कर रही हैं. छोटी टीमों के लिए $3,000 प्रतिदिन और 20 व्यक्तियों की बड़ी टीम के लिए $10,000 तक चार्ज किया जा रहा है. कुछ मामलों में यह दर $2,000 प्रति घंटे तक पहुंच गई है.

Advertisement

कंपनी Covered 6 के मालिक क्रिस डन के मुताबिक, 'हमारे फोन लगातार बज रहे हैं'. अमीर ग्राहकों के पास अक्सर स्विमिंग पूल होते हैं, जो पानी की कमी के बीच आग बुझाने के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं.

ऐसी महंगी सेवाओं की हो रही आलोचना 
सरकारी फायरफाइटर्स की तुलना में, इन निजी कंपनियों पर आरोप है कि वे संसाधनों की कमी बढ़ा रही हैं. आलोचकों का कहना है कि ये कंपनियां पानी और अन्य संसाधनों पर निर्भर होती हैं, जिनकी पहले से ही कमी है. हालांकि कंपनियां दावा करती हैं कि वे अपने साथ पानी लाती हैं या ग्राहकों के स्विमिंग पूल से पानी लेती हैं, फिर भी लंबे समय तक चलने वाली आग में यह पर्याप्त नहीं होता.

समाज में बढ़ रही गहरी दरार
निजी फायरफाइटिंग कंपनियां अब अमेरिका के 45% फायरफाइटर्स को रोजगार देती हैं. हालांकि, इनकी सेवाएं अमीरों तक सीमित हैं, जिससे समाज में अमीर-गरीब की खाई और बढ़ रही है. लॉस एंजिल्स, जो कभी अमीर और मशहूर हस्तियों की प्रशंसा करता था, अब उनकी नीतियों और कार्यों पर सवाल उठा रहा है. प्राकृतिक आपदाओं के बीच भी असमानता का यह चेहरा लोगों की नाराजगी को और भड़का रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement