Advertisement

एक्स मॉडल का दावा- 100 शादीशुदा पुरुषों से रहे हैं संबंध

महिला लंदन के एक पॉश कॉलोनी चेलसिया में रहती है. महिला ने कहा- मैं इमानदारी से मानती हूं कि कई कपल के रिश्ते को मैंने टूटने से बचाया है.

ग्वेनेथ ली ग्वेनेथ ली
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

ब्रिटेन की एक एक्स मॉडल और विधवा महिला ने दावा किया है कि उसके 100 शादीशुदा पुरुषों से रिश्ते रहे हैं. पेशे से फाइनेंशियल कंसल्टेंट ग्वेनेथ ली ने कहा है कि उन्होंने कई पति को खुश करके उनकी शादियां बचाई है. महिला को इतने शादीशुदा पुरुषों से रिश्ते रखने के बाद भी कोई पछतावा नहीं है.

धनवान महिला ने कहा है कि जिन पुरुषों से उन्होंने रिश्ता बनाए, उनमें से करीब आधे पुरुषों की पत्नियों को मालूम था कि पति चीट कर रहा है. लेकिन उनकी सेक्स लाइफ अच्छी नहीं थी और इसी वजह से पत्नियों ने पति के अफेयर को अनदेखा कर दिया. महिला लंदन के एक पॉश कॉलोनी चेलसिया में रहती है. महिला ने कहा- मैं इमानदारी से मानती हूं कि कई कपल के रिश्ते को मैंने टूटने से बचाया है.

Advertisement

ग्वेनेथ ने कहा- कई औरतों के लिए सेक्स डेली रूटीन से खत्म हो जाता है. वे महिलाएं दोस्तों और बच्चों के साथ खुश रहती हैं. लेकिन इससे कई पुरुष सेक्स के लिए बेचैन रहते हैं. वे अपनी पत्नियों को छोड़ना नहीं चाहते, लेकिन फ्रस्ट्रेशन भी खत्म करना चाहते हैं. महिला का कहना है कि वह सिर्फ पुरुषों के साथ फन चाहती हैं. महिला ने कहा कि कई बार पुरुष सेक्स नहीं चाहते हैं, ऐसे में काफी महिलाएं नए अफेयर से खुद को खुश रखती हैं और उनके पति ईमानदार बने रहते हैं, यह भी ठीक है.

महिला ने कहा है कि उसने ज्यादातर शादीशुदा पुरुषों से IllicitEncounters.com के जरिए मुलाकात की. यह ब्रिटेन की एक प्रमुख डेटिंग वेबसाइट है जो शादीशुदा लोगों को मिलाती है. करीब 10 साल पहले महिला के पति रॉबर्ट की मौत हो गई थी, तभी उन्होंने इस पर अकाउंट बनाया था. महिला के लवर्स में कई फाइनेंसर, बिजनेस टायकून और बड़े डॉक्टर शामिल रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement