Advertisement

बीफ खाने पर ऋषि सुनक ने ऐसा क्या कहा था जो अब वायरल हो रहा

सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें वह बीफ के मुद्दे पर खुलकर बात करते दिखे थे. उन्होंने बताया था कि वह प्रधानमंत्री बनने के बाद बीफ और लैंब का प्रोडक्शन करने वाले किसानों को प्रमोट करेंगे. उन्होंने कहा था कि लोगों की फूड च्वाइस उनकी खुद की होती है. अब सुनक के इस पुरानी ट्वीट पर बहस छिड़ गई है.

ऋषि सुनक ने कहा था- किसानों की जमीन की बिक्री पर रोक लगाएंगे (Credit- Reuters) ऋषि सुनक ने कहा था- किसानों की जमीन की बिक्री पर रोक लगाएंगे (Credit- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

ब्रिटेन के होने वाले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग पोस्ट को शेयर कर सुनक से सवाल कर रहे हैं कि एक तरफ तो वह गाय की पूजा करते दिखे थे वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के बीफ इंडस्ट्री को प्रमोट करने की बात करते हैं. दूसरा पक्ष उनकी तारीफ भी कर रहा है क्योंकि उन्होंने कहा था कि लोगों की फूड च्वाइस उनकी खुद की होती है.

Advertisement

बात 30 जुलाई की है. तब ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम पद के लिए कैंपन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक ट्वीट में बताया था कि अगर वह ब्रिटेन के पीएम चुन लिए जाते हैं तो वह लोकल मीट इंडस्ट्री को प्रमोट करेंगे. बीफ और लैंब मीट का उत्पादन करने वाले किसानों को बढ़ावा देंगे. उन्होंने ट्वीट के साथ The Telegraph को दिए इंटरव्यू को भी शेयर किया था.

ऋषि सुनक ने तब वादा किया था कि वह किसानों की जमीन की बिक्री पर रोक लगा देंगे. वह ब्रिटेन में मौजूद कृषि योग्य जमीन को कम नहीं होने देंगे.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिंदू धर्म को मानने वाले सुनक खुद तो बीफ नहीं खाते हैं. लेकिन देशभर में ‘लोकल फूड’ खरीदने के लिए कैंपेन चलाएंगे. उन्होंने कहा था कि वह डाउनिंग स्ट्रीट पर सलाना ‘फूड सिक्योरिटी समिट’ का भी आयोजन करवाएंगे. इस आयोजन के दौरान लोकल मीट खाने के फायदों के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement

The Telegraph से बातचीत में ऋषि सुनक ने कहा था- ग्रामीण क्षेत्र के सांसद होने के नाते मैं समझता हूं कि प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण करना कितना जरूरी है. मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहूंगा. मेरे संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों किसान, बीफ और लैंब मीट के लिए जानवरों को पालते हैं और मैं उनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं.

ऋषि सुनक ने आगे कहा- लोगों की फूड च्वाइस उनकी खुद की होती है. मेरी सरकार में पशुपालकों का खास ध्यान रखा जाएगा. मैं कृषि के क्षेत्र में ऐसा रिफॉर्म करूंगा जो पिछले 50 सालों में नहीं हुआ होगा. हमें बताया है कि घरेलू फूड प्रोडक्शन एक देश के लिए कितना जरूरी है.

सोशल मीडिया पर अब ऋषि सुनक के पुराने ट्वीट पर बहस छिड़ गई है. दिलीप मंडल ने लिखा- बीफ और लैंब इंडस्ट्री का सपोर्ट क्यों कर दिया महाराज? आपको पता है कि भारत में कितने लोगों का दिल टूट जाएगा आपका ये बयान पढ़कर. ब्रिटेन में बीफ मतलब तो बीफ ही होता है. दूसरे यूजर ने सुनक के बयान का एक अंश शेयर करते हुए लिखा- लोगों की फूड च्वाइस उनकी खुद की होती है.

तीसरे यूजर ने लिखा- इंग्लैंड के प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए ऋषि सुनक ने अपने देश के गौवंश और भेड़ का मांस का उत्पादन करने वाले किसानों का पूर्ण समर्थन किया है और शाकाहारी आंदोलन को खारिज किया है. ऐसी ही किसान हितैषी सोच हमारे देश में भी होती तो किसान बदहाल ना होता.

Advertisement

खास बात यह भी है कि ब्रिटेन के पीएम पद के लिए कैंपेन के दौरान ऋषि सुनक गाय की पूजा भी करते दिखे थे. इस वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर निशाने पर भी ले रहे हैं.

बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद 24 अक्टूबर को उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया था. अब किंग चार्ल्स III से मुलाकात के बाद उन्हें सरकार बनाने के लिए न्योता मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement