Advertisement

बाराबंकी: स्कूल की गैलरी में घूमता दिखा तेंदुआ, CCTV फुटेज देखकर दहशत में आए लोग

बाराबंकी जिले में करीब एक माह से तेंदुए की दहशत बनी हुई है. ख्वाजापुर गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तेंदुआ गैलरी घूमता दिखाई दिया. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा है. साथ ही खेत में झुंड में जाने की सलाह दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • डीएफओ ने ग्रामीणों को अकेले बाहर ना निकलने की दी सलाह
  • ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के हमले से कई जंगली जानवर जख्मी हुए

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में करीब एक माह से तेंदुए की दहशत बनी हुई है. थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ख्वाजापुर गांव के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तेंदुआ गैलरी में घूमता दिखाई दिया. वन विभाग के मुताबिक कैमरे में दिख रहा जानवर तेंदुआ ही है. यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि गांव का एक व्यक्ति खेतों की रखवाली कर रहा था. उसी दौरान उसको खेतों में कुछ आहट सुनाई दी

Advertisement

बाराबंकी के डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ दिख रहा है. गोमती नदी के किनारे विद्यालय होने की वजह से वहां आया होगा. लेकिन अभी तक उसने किसी को नुकसान नही पहुंचाया है. टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. साथ खेत में झुंड में जाने की सलाह दी है. जिससे तेंदुआ किसी पर हमला न सके. ग्रामीणों का दावा है कि तेंदुआ एक नहीं बल्कि जोड़े में है. उन्होंने दोनों को अपने खेतों में घूमते हुए देखा है. 

तेंदुए के घूमने का वीडियो वायरल

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के हमले से कई जंगली जानवर जख्मी हुए हैं. पिछले काफी दिनों से गांव तेंदुआ लोगों के बीच दहशत बना हुआ. गांव वाले वन विभाग से बार अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ लिया जाए. इसकी वजह से उन्हें आने जाने और खेत में काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए ढूंढने के प्रयास लगातार जारी हैं. उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. गांव वालों से सर्तक रहने के लिए कहा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement