
इंटरनेट भरा पड़ा है एक से एक तस्वीरों से. कुछ तस्वीरें देखकर हम खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं. तो वहीं यहां ऐसी तस्वीरों की भी भरमार हैं जो हमें कंफ्यूज करती हैं. दौर एआई का है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी भी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, जो हमें ऑप्टिकल इल्यूजन का आभास कराती हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये होती है कि, जो वास्तव में होता है, वो हमें दिखता नहीं है. जबकि हम उसे सच मान बैठते हैं, जो हमें हमारा परसेप्शन दिखाता है.
इंटरनेट पर फिर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर को जब आप देखेंगे तो पहली नजर में आपको हवा में तैरता एक पहाड़ दिखाई देगा लेकिन जब आप इसपर गौर करेंगे तो आपको महसूस होगा कि कहीं पर स्थिर पानी में किसी पहाड़ की छवि दिखाई दे रही हैं.
इंटरनेट पर इस तस्वीर को @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. पोस्ट के कैप्शन पर नजर डालें तो लिखा गया है कि, यह तस्वीर इस बात का उदाहरण है कि ऑप्टिकल इल्यूजन आपके दिमाग को कैसे खराब कर देता है। सबसे पहले आप एक चट्टान को हवा में तैरते हुए देखें और फिर...
इस सोशल मीडिया पोस्ट पर तमाम यूजर इसे आए जिन्होंने इस बात को दोहराया कि पहाड़ हवा में है. वहीं @Rainmaker1973 ने ये कहकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी कि हो सकता है ये पहाड़ पानी में हो?
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लाग गई है. जिसका जैसा चीजों को देखने, सोचने और समझने का नजरिया है वो इस तस्वीर को वैसे देख रहा है और अपने मन की बात कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर जैसा लोगों का रिएक्शन है, इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑप्टिकल इल्यूजन या ये कहें कि दृष्टि भ्रम को लेकर एक बड़ी बहस शुरू हो गयी है और मामला बेहद दिलचस्प हो गया है.
आप भी देखिये इस तस्वीर को. और हमें कमेंट के जरिये जरूर बताइये कि आपको पहाड़ कहां दिख रहा है? हवा में तैरता हुआ? या फिर पानी में?