Advertisement

रोज खाना चुरा लेती थी रूममेट, महिला ने लिया ऐसा 'खतरनाक' बदला...

हाल में एक महिला ने रोज खाना चुरा लेने वाली अपनी रूम मेट से ऐसा बदला लिया कि लोग हैरान रह गए. दरअसल उसने अपने ही खाने के साथ कुछ ऐसा किया कि उसे खाने वाले की हालत खराब हो जाएगी.

फोटो- saatj32@Tiktok फोटो- saatj32@Tiktok
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

होस्टल या पीजी में रहने वाले घर से आए खाने पीने की चीजों की अहमियत को काफी अच्छे से समझते हैं. वहीं कई बार लोगों को न चाहते हुए भी वह खाना अपने रूममेट या फ्लैट मेट के साथ शेयर करना पड़ता है. कुछ रूममेट्स ऐसे भी होते हैं जो बिना पूछे अपने रूममेट के खाने पर हाथ साफ कर देते हैं और बहस या झगड़े से बचने के लिए अपने खाने और स्नैक्स गायब होते देखकर भी लोग कुछ नहीं कर पाते. लेकिन हाल में फ्लैटमेट से खाने की चीजों को बचाने के लिए इस महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसकी कल्पना आप शायद ही करेंगे.

Advertisement

फ्लैटमेट खाना चुरा लेती थी

 हाल ही में सारा नाम की महिला ने टिकटॉक पर @saatj32 हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. दरअसल, वीडियो में सारा ने कबूला है कि उन्हें अपने खाने की चीजों को मजबूरी में खराब करना पड़ा, क्योंकि उसकी फ्लैटमेट उसे चुरा लेती थी.

दूध के डब्बे में मिला दिया नमक

इंग्लैंड की रहने वाली सारा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वह एक ऑर्गेनिक ब्रिटिश सेमी स्किम्ड मिल्क का डब्बा खोलते हुए नजर आती है. इसके बाद वह उसमें ढेर सारा नमक मिला देती हैं. इसके बाद सारा कैमरे की ओर देखकर कहती हैं- ये लोग चुपके से दूध पीकर वापस रख देते थे ना. अब देखती हूं, कौन इसे अब कैसे पीता है.

'ये क्या बचकानी हरकत है...'

वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा, 'इस बात का मुझे कोई पछतावा नहीं है. और हां, किसी ने तो इस दूध को पिया था.’ वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोगों ने इसपर ढेरों रिएक्शन्स भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे कुछ भी करने पहले तुम्हें अपनी रूममेट को एक बार चेतावनी देनी चाहिए थी. वहीं एक अन्य ने लिखा कि- ये क्या बचकानी हरकत है. अगर कोई नीच हरकत करता है तो क्या हमें उसके साथ और नीच हो जाना चाहिए?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement