Advertisement

सिर्फ 18 हजार रुपये में Royal Enfield Bullet 350! वायरल हुआ ये बिल

वर्तमान में Royal Enfield Bullet 350 सीसी बाइक की शुरुआती कीमत ही 1.60 लाख लाख रुपये है. लेकिन वायरल हो रहे बिल के मुताबिक 1986 में यह मात्र 18,700 रुपये में मिल जाती थी. इस बिल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- इतने रुपये में तो अब बुलेट के पार्ट्स आते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाइक का बिल (फोटो- इंस्टाग्राम) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाइक का बिल (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट की ऑन रोड कीमत सिर्फ 18,700 रुपये दिखाई गई है. इंटरनेट पर घूम रहा यह बिल 1986 का बताया गया है यानि करीब 36 साल पुराना. 

गौरतलब है कि वर्तमान में Royal Enfield Bullet 350 सीसी बाइक की शुरुआती कीमत ही 1.60 लाख लाख रुपये है. लेकिन वायरल हो रहे बिल के मुताबिक 1986 में यह मात्र 18,700 रुपये में मिल जाती थी. 

Advertisement

इस बिल को इंस्टाग्राम पर oyalenfield_4567k नाम के पेज से शेयर किया गया है. शेयर किये जाने के बाद से इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है, जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Royal Enfield 350cc 1986 में.   

डिस्काउंट के बाद 18,700 रुपये में बुलेट 

पोस्ट के मुताबिक, यह बिल 23 जनवरी 1986 का है. इसमें डीलर के नाम के साथ उसकी लोकेशन बोकारो (झारखंड) बताई गई है. बिल में दिखाया गया है कि कैसे उस समय एक 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 18800 रुपये थी, जो डिस्काउंट के बाद 18700 रुपये में बेची गई.

इस बिल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- इतने रुपये में तो अब बुलेट के पार्ट्स आते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- इतने रुपये का तो मेरी बाइक एक महीने में तेल पी जाती है. तीसरे ने लिखा, आज तो इतनी बुलेट की एक महीने की EMI आती है.

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा- उस टाइम के 18 हजार आज के 2 लाख से कम नहीं होंगे. एक और यूजर ने कहा- उस समय में इतने पैसे में कम से कम 2 से 3 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती थी. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement