Advertisement

रूम का किराया ₹15, बिजली बिल ₹4 ...AIIMS की हॉस्टल लाइफ देख चकरा जाएगा सिर, VIDEO

सोशल मीडिया पर कुछ स्टूडेंट ने AIIMS का एक वीडियो शेयर किया है. एक वायरल वीडियो में छात्रों ने अपने हॉस्टल की सुविधाएं दिखाई हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि इतनी कम फीस में मेडिकल स्टूडेंट्स को ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं.

AIIMS की सस्ती सुविधाओं पर सोशल मीडिया में चर्चा                           Photo Credit-@gemsofbabus_ AIIMS की सस्ती सुविधाओं पर सोशल मीडिया में चर्चा Photo Credit-@gemsofbabus_
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

भारत में लाखों मेडिकल छात्रों का सपना होता है AIIMS में दाखिला लेना, क्योंकि यह देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूशन है. AIIMS वह मंच है, जहां से छात्र न केवल डॉक्टर बनते हैं, बल्कि मेडिकल फिल्ड में दुनिया भर में अपनी पहचान भी बनाते हैं.

इस संस्थान की फैकल्टी की भी खूब चर्चा होती है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में छात्रों ने अपने हॉस्टल की सुविधाएं दिखाई हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि इतनी कम फीस में मेडिकल स्टूडेंट्स को ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं. वीडियो को झारखंड के देवघर AIIMS का बताया जा रहा है.

Advertisement


 देखें 'AIIMS हॉस्टल का रूम टूर'

 

AIIMS में एमबीबीएस करने की फीस केवल 5,586
झारखंड के देवघर स्थित AIIMS के एक स्टूडेंट ने AIIMS का रूम टूर से एक वीडियो में हॉस्टल की सुविधाओं को दिखाया.वीडियो की शुरुआत संस्थान के बाहर से होती है, जहां छात्र बताते हैं कि AIIMS में एमबीबीएस करने की फीस केवल 5,586 रुपया है.

 

स्टूडेंट ने बताया कि उसे हॉस्टल में फर्निश्ड रूम मिला है, जिसका किराया मात्र 15 रूपया प्रति माह है. कमरे में एक बड़ा बेड, पढ़ाई के लिए टेबल, कुर्सी, और अलमारी जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही यहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई होती है, जिसकी लागत सिर्फ 4 रूपया पर मंथ है.वीडियो में स्टूडेंट बालकनी से कैमरा घुमाकर सुंदर सूर्यास्त और खुले इलाके का नजारा भी दिखाते हैं, जो किसी फाइफ स्टार होटल की बालकनी से कम नहीं लगता.

Advertisement

'फ्री WIFI, कल्चरल फेस्ट'

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में AIIMS के एक छात्र ने यहां के हॉस्टल और संस्थान की सुविधाओं के बारे में दिलचस्प बातें शेयर कीं.  जिसमें बताया गया कि AIIMS में पढ़ाई करना किसी सपने के सच होने जैसा है सरकार यहां हर मेडिकल स्टूडेंट पर करीब 1.7 करोड़ रुपये खर्च करती है.

वहीं एक स्टूडेंट ने बताया कि AIIMS में एडमिशन के बाद तो इतने रिश्तेदार और दोस्त बधाई देने के लिए कॉल करेंगे कि आप थक जाएंगे.

'AIIMS में एडमिशन एक सपना है...'

इसके साथ ही, स्टूडेंट ने AIIMS में मौजूद खेल सुविधाओं, फ्री WIFI, और पहले ही साल में रिसर्च पब्लिश करने के सुनहरे मौकों के बारे में भी बताया. संस्थान में होने वाले नियमित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के मशहूर कलाकार शिरकत करते हैं, जो छात्रों के लिए एक खास एक्सपियरेंस होता है.

हाल ही में AIIMS के एक छात्र द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ ने वीडियो देखकर मोटिवेट हुए, तो किसी ने कहा कि AIIMS में पढ़ाई करना एक सपना है, जो सिर्फ कड़ी मेहनत से ही पूरा हो सकता है

'भारत के सभी मेडिकल संस्थान इतने सस्ते होते तो...?'
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने यह भी लिखा-काश भारत के सभी मेडिकल संस्थान इतने ही सस्ते होते. कुछ यूजर्स ने भारत में मेडिकल की महंगी पढ़ाई पर चिंता जताई और कहा कि कई गरीब बच्चे, जो काबिल होते हैं, वे सिर्फ कॉलेज की ऊंची फीस की वजह से पढ़ाई जारी नहीं रख पाते.यूजर्स ने यह भी कहा कि AIIMS में पढ़ने वाले छात्र वाकई खुशकिस्मत होते हैं, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि हर मेहनती छात्र AIIMS में एडमिशन नहीं पा सकता, क्योंकि सीटें बेहद कम होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement