Advertisement

कत्ल किया और जेल में काटे 22 साल, फिर रिहाई के दिन जेल तोड़कर क्यों भागा कैदी?

रूस में दोहरे मर्डर के दोष में 22 साल जेल की सजा काट चुके एक अपराधी ने ठीक उसी दिन जेल तोड़कर भागने के फैसला किया जिस दिन उसे रिहा किया जाना था. सोचने वाली बात है कि उसने ऐसी बेवकूफी क्यों की होगी.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pixabay) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

दुनियाभर के अलग-अलग कानूनों के अनुसार कोई गंभीर अपराध करने पर अलग- अलग गंभीर सजाएं दी जाती हैं. हत्या जैसे संगीन आरोपों के लिए कहीं उम्र कैद तो कहीं मौत की सजा तक सुना दी जाती है. उम्र कैद में अपराधी के लिए जीवन का बड़ा हिस्सा कैद के अंदर ही बीत जाता है. ऐसी सजा पाने के बाद कई अपराधी जेल तोड़कर भागने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कुछ ही शातिर होते हैं जो इसमें कामयाब हो पाते हैं.

Advertisement

रूस में Kamoljon Kalonov नाम के एक अपराधी ने भी कुल 22 साल की जेल की सजा काटी. वह दोहरी हत्या, चोरी, गैर कानूनी रूप से हथियार और गोला बारूद रखने को लेकर सजा काट रहा था. सजा पूरी होने पर उसे Irkutsk के पास गांव मार्कोवा की जेल से रिहा किया जाना था. लेकिन उसने रिहाई के दिन कुछ ऐसा किया कि रिहाई हो ही नहीं सकी.
 
 फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस के क्षेत्रीय विभाग ने RIA Novosti को बताया कि अपनी रिहाई के दिन सुबह लगभग 4 बजे, कालोनोव बिना किसी को बताए गायब हो गया और अब कथित तौर पर भाग रहा है. इरकुत्स्क क्षेत्र के ज़िमा शहर के रहने वाले कमोलजोन कालोनोव को पहली बार एक क्रिमिनल कम्युनिटी को संगठित करने के लिए दोषी ठहराया गया था और 1997 में उसे जेल से रिहा कर दिया गया था. फिर 2001 में उसे फिर डबल मर्डर के लिए उसे दोषी ठहराया गया और 22 साल की कैद हुई.  

Advertisement

 Federal Penitentiary Service of Russia की प्रेस सर्विस के अनुसार  इस जेल में सजा काट रहे लोगों के लिए, तीन दिनों की अनुपस्थिति को जेल से भागने के रूप में नहीं, बल्कि सही रास्ते से भागने के रूप में माना जाता है. अगर, इस दौरान वह वापस नहीं आता है या नहीं मिलता है, तो पकड़े जाने पर उसे चार साल की कैद होती है. 22 वर्षों के बाद, कालोनोव को पैरोल पर रिहा किया जाने वाला था और इसके बाद उसे जबरन मजदूरी के लिए भेजा जा रहा था. ऐसे में शायद इसी मजदूरी से बचने के लिए उसने रिहाई के दिन ही भागने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement