Advertisement

जब खाटू श्याम पहुंचीं ये रशियन गर्ल, रील शेयर कर बताया एक्सपीरियंस, वीडियो हो रहा वायरल

आस्था एक ऐसी भावना है, जो ना सरहद देखती है, ना संस्कृति. आस्था की डोर जब किसी से जुड़ती है, तो सिर खुद-ब-खुद झुक ही जाता है. हाल ही में बाबा खाटू श्याम मंदिर में ऐसा ही समर्पण देखने को मिला, जब एक रशियन लड़की ने इसे निभाया और अपनी इस यात्रा के अनुभव को शेयर किया.

जब खाटूश्यामजी पहुंचीं ये विदेशी गर्ल (Image Credit-@koko_kkvv) जब खाटूश्यामजी पहुंचीं ये विदेशी गर्ल (Image Credit-@koko_kkvv)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

आस्था एक ऐसी भावना है, जो ना सरहद देखती है, ना संस्कृति. आस्था की डोर जब किसी से जुड़ती है, तो सिर खुद-ब-खुद झुक ही जाता है. हाल ही में बाबा खाटू श्याम मंदिर में ऐसा ही समर्पण देखने को मिला, जब एक रशियन लड़की ने इसे निभाया और अपनी इस यात्रा के अनुभव को शेयर किया.

ये हैं रशियन यूट्यूबर कोको. इनका यूट्यूब पर चैनल है, जिसका नाम KOKO IN INDIA है. वह भारत की कई जगहों को एक्सप्लोर करती रहती हैं और अपनी नजर से दुनिया को भारत दिखाती रहती हैं. एक समय वह उस घटना को लेकर चर्चा में आई थीं, जब दिल्ली में घूमते हुए ब्लॉग शूट के दौरान कुछ लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी कर दी थी.

Advertisement

जब कोको पहुंची खाटू श्याम मंदिर
अपने वीडियो में वह बताती हैं कि उन्होंने खाटू श्याम मंदिर जाने का फैसला किया. दिल्ली से जयपुर जाने के लिए उन्होंने उबर बुक किया. वीडियो में अपना अनुभव शेयर करते हुए वह कहती हैं कि खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं. सोमवार था, इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं थी. मैं खाटू श्याम मंदिर पहुंच गई और वहां गुलाब चढ़ाया.

देखें वायरल वीडियो

 

जब व्यूज बढ़ाने के लिए मांगी थी मन्नत
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब यह रशियन यूट्यूबर खाटू श्याम मंदिर गई हों. इससे पहले भी वह खाटू श्याम मंदिर जा चुकी हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले मंदिर जाकर उन्होंने मन्नत मांगी थी. उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि बाबा श्याम से मन्नत मांगी थी कि अगर मेरा यूट्यूब चैनल चल गया, तो मैं फिर से यहां आऊंगी. उसके बाद मेरा वह ब्लॉग खूब चला और उस वीडियो पर आठ लाख से ज्यादा व्यूज आ गए. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि यह खाटू श्याम बाबा की कृपा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर उनकी आस्था की तारीफ हो रही है. भारतीय संस्कृति में इस तरह रच-बस जाना और मंदिर जाकर इस तरह की श्रद्धा दिखाना हर किसी का दिल जीत रहा है किसी ने लिखा कि आपके वीडियो ने दिल जीत लिया, तो किसी ने कहा कि आप हमेशा ऐसे ही रहना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement