Advertisement

'मैंने ही कहा था, मैं अपनाऊंगा...' सचिन ने बच्चों को लेकर सीमा हैदर से किए थे कौन से वादे?

सचिन ने सीमा से उसके बच्चों को लेकर भी वादे किए थे. सीमा जब पाकिस्तान से भागकर नेपाल आई, तो वहीं दोनों ने शादी की. अभी सीमा ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ उसके घर पर रह रही है.

सचिन ने बच्चों को लेकर सीमा से वादे किए थे (तस्वीर- सोशल मीडिया) सचिन ने बच्चों को लेकर सीमा से वादे किए थे (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

सीमा और सचिन की पबजी वाली प्रेम कहानी को लेकर भारत और पाकिस्तान में खूब चर्चा हो रही है. इन दोनों को ऑनलाइन गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था. दोनों ने पहले मोबाइल पर बात करना शुरू किया. बाद में वीडियो कॉल भी करने लगे. सीमा पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई. साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है. उसका पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में है. उसने वीडियो जारी कर अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की है.

Advertisement

इन सबके बीच सचिन का कहना है कि उसी ने सीमा से बच्चों को साथ लेकर आने को कहा था. उसने बच्चों को लेकर सीमा से वादे भी किए. सचिन का कहना है कि उसने सीमा से कहा था कि वो बच्चों को अपनाएगा और उन्हें भारत लेकर आए. सचिन का कहना है, 'मैंने ही कहा था कि तू बच्चों को ले आ. बिन मां के बच्चे ऐसे ही रहेंगे. हम अपना जीवन यहीं पर काटेंगे. बच्चों को ले आ, मैं अपनाऊंगा. मैंने खुद भी कहा था. मैंने इससे आज तक ये नहीं कहा कि बच्चों को रहने दे, तू ऐसा मत कर. कभी नहीं कहा.' 

 

तू बच्चों को लेकर दोबारा आना- सचिन

सचिन ने कहा, 'मैंने खुद कहा था कि बच्चों को तू लेकर आ. यही बहाने से, यही कहकर हम नेपाल में पहले जुदा हुए थे. मैंने कहा था कि तेरा वहां कोई नहीं है. बच्चे बिना मां के कैसे रहेंगे. बाप भी नहीं है. तू भी नहीं रहेगी, तो छोटे छोटे बच्चे हैं, कैसे रहेंगे वहां. तू बच्चों को लेकर दोबारा आना. जब रहेंगे हम.'

Advertisement

बता दें, सीमा शारजाह के रास्ते पहले काठमांडू पहुंची और फिर यहां से भारत आ गई. पहले उसे भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से तीन आधार कार्ड और पांच मोबाइल फोन मिले थे. बाद में जमानत दे दी गई. सीमा ने कहा कि उसने पाकिस्तान में स्थित अपना घर बेच दिया. सारा सामान किराए के मकान में शिफ्ट किया. इसके बाद वो पैसे लेकर भारत आ गई. ये पैसा ट्रैवल पर खर्च किया. दूसरी तरफ उसके ससुर का कहना है कि वो 7 लाख रुपये और 7 तोला सोना लेकर भागी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement