Advertisement

90 लाख का खाना... रेस्टोरेंट मालिक ने शेयर किया बिल का VIDEO, खाने के रेट कर देंगे हैरान

बिल में ऑर्डर की गईं खाने की डिश और ड्रिंक्स के बारे में लिखा है. साथ ही उनके दाम भी लिखे हैं. बिल में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में आए लोगों ने खाने के लिए कई डिश मंगाई थीं.

शेफ ने शेयर किया 90 लाख का बिल (तस्वीर- Salt Bae/Instagram) शेफ ने शेयर किया 90 लाख का बिल (तस्वीर- Salt Bae/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

साल्ट बेई के नाम से मशहूर तुर्की के शेफ नुसरत गोक्से ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया है. खाने का ये बिल 108,500 डॉलर (करीब 90,23,028 रुपये) का है. ये उनके दुबई के रेस्टेरेंट में एक बार के खाने का बिल है, जो कुछ लोगों ने बीते हफ्ते दिया है.

इसका वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पैसा आता है, पैसा जाता है.' बिल में ऑर्डर की गईं खाने की डिश और ड्रिंक्स के बारे में लिखा है. साथ ही उनके दाम भी लिखे हैं.

Advertisement

बिल में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में आए लोगों ने खाने के लिए कई डिश मंगाई थीं. अब खाने के दाम तो आपने देख लिए, कि आखिर ये कितने ज्यादा हैं. लेकिन इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि खाना खाने वालों ने 24,500 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) टिप के तौर पर दिए हैं.

रसीद में खाने के दाम और कुल अमाउंट यूएई की मुद्रा में ही लिखा हुआ है. इस बिल को देखने के बाद लोगों ने पोस्ट पर गुस्से भरे कमेंट किए हैं.

वहीं बिल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. लोगों का कहना है कि ये सबसे अधिक दाम वाला रेस्टोरेंट है, जिसके बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है.

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने खाने के इतने अधिक दाम होने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि एक तरफ दुनिया की बड़ी आबादी भूख से मर रही है. पैसों के अभाव में बहुत से लोग परेशान हैं. और यहां महज एक बार का खाना 90 लाख रुपये में खाया जा रहा है.

Advertisement

साथ ही टिप के तौर पर 20 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. इसे लोग पैसे की बर्बादी बता रहे हैं. साल्ट बेई तुर्की के शेफ और उद्यमी हैं, जो नमक छिड़कने के अपने अनोखे तरीके के कारण प्रसिद्ध हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement