Advertisement

'बहुत मोटी हो मॉडल नहीं बनोगी', लड़की ने दिया जवाब, बनी बड़े ब्रांड्स का चेहरा

सारा क्लॉसन अब कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बन गई हैं. उन्हें बचपन से ही अधिक वजन को लेकर ताने सुनने पड़ते थे. उनसे कहा जाता था कि वह कभी मॉडल नहीं बन सकतीं. लेकिन सारा ने खुद को साबित करने की ठानी और वजन कम किए बिना मॉडल बनने में कामयाब हो गईं.

अधिक वजन के बावजूद मॉडल बनीं सारा अधिक वजन के बावजूद मॉडल बनीं सारा
aajtak.in
  • New Delhi,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

कई लोगों को अपने शरीर की बनावट की वजह से ताने सुनने पड़ते हैं. लेकिन एक वक्त में ऐसे ही ताने सुनने वाली एक महिला की कहानी चर्चा में है. कभी उन्हें कहा गया कि वो काफी मोटी हैं और मॉडल नहीं बन पाएगीं. लेकिन उन्होंने बिना वजन कम किए, बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम कर लोगों को जवाब दिया है. 26 साल की सारा क्लॉसन ने किम कार्दशियन की स्किम्स, ख्लोए कार्दशियन के गुड अमेरिकन, सेफोरा, एच एंड एम समेत कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया है.

Advertisement

सारा को बचपन से ही लोगों के ताने खाने पड़े. उन्हें बस यही यकीन दिलाने की कोशिश की गई कि वह कभी मॉडल नहीं बन सकतीं, लेकिन साल 2019 में उन्होंने खुद को साबित करने की ठान ली. वह कॉलेज से निकलीं और एक साल बाद मॉडलिंग एजेंसी BTWN के साथ जुड़ीं. अब उनका इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती हैं, "मैंने फैसला किया कि मैं खुद से नफरत नहीं करूंगी और जिस शरीर में मैं हूं उसे प्यार करूंगी, ना कि केवल उस शरीर में मौजूद रहूंगी. उस चीज से नफरत करने का कोई मतलब ही नहीं है, जिसे मैं पूरी तरह बदल नहीं सकती."

सारा को विरासत में मिला है मोटापा

सारा का कहना है कि उनके पिता के रिश्तेदारों का वजन ज्यादा है इसलिए उन्हें ये मोटापा विरासत में मिला है. सारा अपने बचपन की कहानी बताते हुए कहती हैं कि जब वह छठी कक्षा में थीं, तब उनकी शिक्षक ने उनसे कहा था कि उनका "चेहरा सुंदर" है लेकिन साथ ही सलाह दी कि अपने शरीर को बिगड़ने मत देना. सारा दूसरों की बातों को गंभीरता से मानने लगी थीं. इसके बाद उन्होंने जिम जाना शुरू कर दिया और अपना वजन कम करने की कोशिश की. साथ ही खराब फिटिंग वाले कपड़े पहनने लगीं.

Advertisement

बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट करती हैं

सारा को बाद में ये अहसास हुआ कि उनके अधिक वजन का ये मतलब नहीं है कि वह अस्वस्थ हैं. वह हफ्ते में छह दिन जिम जाती थीं, लेकिन केवल इसलिए क्योंकि उन्हें वहां जाकर अच्छा लगता था.

सारा का वजन 90 किलोग्राम है और वह बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. जबकि टिकटॉक पर 40 हजार फॉलोअर हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपनी ही जैसी दूसरी लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement