Advertisement

'निकाह हो गया, गिफ्ट लेकर आना...' और पहली पत्नी ने सुन लिया!

पाकिस्‍तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने दो सौतनों का वीडियो इंटरव्‍यू किया. इस इंटरव्‍यू के दौरान दोनों एक-दूसरे से भिड़ गईं. दोनों ने एक-दूसरे पर बेहद संगीन आरोप लगाए. लेकिन, वीडियो के अंत में कुछ ऐसा हुआ, जहां दोनों ने आपस में हाथ मिलाया और गले भी लगे. एक दूसरे का सपोर्ट करने की बात भी कही.

इंटरव्‍यू के दौरान पति को लेकर भिड़ गईं दोनों पत्‍नी (Credit: Syed Basit Ali / YouTube ) इंटरव्‍यू के दौरान पति को लेकर भिड़ गईं दोनों पत्‍नी (Credit: Syed Basit Ali / YouTube )
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

नसीम नाम के शख्‍स की 2 पत्नियां हैं. एक यूट्यूब क्रिएटर ने दोनों पत्नियों को एक साथ इंटरव्यू देने के लिए बुलाया. इस दौरान कैमरे के सामने ही पत्नियां एक-दूसरे से लड़ने लगीं. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो गया है. जब सौतनों के बीच तकरार ज्‍यादा बढ़ गई तो इंटरव्‍यू लेने वाले शख्‍स को बीच-बचाव करना पड़ा.

हालांकि, इंटरव्‍यू के अंत में दोनों ही सौतनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और सपोर्ट करने की बात कही. पाकिस्‍तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर 15 अक्‍टूबर को अपलोड किया. इंटरव्‍यू के दौरान कई बार ऐसी नौबत आई कि लगा कि दोनों सौतन एक दूसरे पर हमला कर देंगी.

Advertisement

पाकिस्तान में रहने वालीं, उरुषा राजपूत और जीनत ने नसीम नाम के शख्‍स से शादी की है. जीनत ने बताया कि उनकी नसीम के साथ अरेंज मैरिज हुई थी. जीनत ने इंटरव्‍यू के दौरान आरोप लगाया कि दूसरी महिला, उनका बंदा (पति नसीम) छीन लिया. वह घर भी नहीं आता है और ना खर्चा देता है.

वहीं, उरुषा ने वीडियो में दावा किया- वे (नसीम) मुझसे प्‍यार करते थे, इसलिए मेरे से लव मैरिज की. उन्‍होंने जीनत के सवालों पर कहा कि वह इनकी बात नहीं सुन रहे हैं तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

इंटरव्‍यू के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया था (Credit: Syed Basit Ali / YouTube)

2 महीने पहले हुई दूसरी शादी 
जीनत ने दावा किया उनके शौहर ने दूसरी शादी दो महीने पहले की है. जीनत ने बताया कि उन्‍होंने एक फोन कॉल सुन ली थी, इसके बाद उन्‍हें पति की हरकत की भनक लगी. कॉल में उरुषा, नसीम से कह रही थी कि अब तो हमारा निकाह हो गया है, तुम मेरे लिए गिफ्ट लेकर आना. यह सुनते ही जीनत हक्‍का-बक्‍का रह गईं. जीनत ने कहा कि शौहर उनकी बात नहीं सुनते हैं, ऐसा लगता है कि इसने कोई जादू कर दिया है. 

Advertisement
जब एक-दूसरे से उरुषा और जीनत ने मिलाया हाथ (Credit: Syed Basit Ali / YouTube)

'तीसरी शादी कर लें, कोई ऐतराज नहीं' 
उरुषा ने वीडियो इंटरव्‍यू में बताया कि नसीम ने पहली शादी के बारे में नहीं बताया था. अगर नसीम, तीसरी शादी करना चाहते हैं तो भी उन्‍हें कोई ऐतराज नहीं होगा. उरुषा ने आरोप लगाया कि जीनत उन्‍हें दवाई देती हैं, इस कारण वह बीमार पड़ गए हैं. उरुषा ने कहा कि वह शौहर को समझाती हैं कि वह पहली बीवी के भी खर्चे पूरे करें, लेकिन वह समझते ही नहीं हैं. 

अंत में हो गया समझौता
इंटरव्‍यू के अंत में फिर ऐसा मौका आया, जब जीनत और उरुषा का सैयद बासित अली ने समझौता करवा दिया. पहले उरुषा और जीनत ने हाथ मिलाया और फिर दोनों ही एक-दूसरे के गले लग गईं. दोनों ने आपस में सपोर्ट करने की और पति को समझाने की बात पर हामी भर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement