Advertisement

Scam Exposed: 'वो कुछ बचकाना करने वाले हैं...' संदीप माहेश्वरी ने गिनाईं विवेक बिंद्रा की 3 बड़ी गलतियां

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: विवेद बिंद्रा ने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर सीधा संदीप माहेश्वरी को चुनौती दी. तब लोगों को पता चलता है कि वीडियो में जिस बड़े यूट्यूबर की बात हो रही थी, वो विवेक बिंद्रा हैं. तब से उनके और माहेश्वरी के बीच बहस हो रही है.

संदीप माहेश्वरी ने तीन गलतियां गिनाईं (तस्वीर- इंस्टाग्राम) संदीप माहेश्वरी ने तीन गलतियां गिनाईं (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर कहा कि उन पर वीडियो हटाने का दबाव डाला जा रहा है. कुछ लोग उनके घर भी आए.

इस वीडियो में वो दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं, जो बोलते हैं कि उन्होंने 'एक बड़े यूट्यूबर' से बिजनेस सीखने के लिए कोर्स खरीदे थे. एक ने इसे 50 हजार रुपये में खरीदने की बात कही और दूसरे ने 35 हजार रुपये में खरीदने की बात कही.

Advertisement

दोनों ने कहा कि इन्हें इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इनमें से एक लड़का कहना है कि 'बिजनेसैमन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं.' वो कहता है कि कोर्स 1 लाख, 10 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं. स्टूडेंट्स को ज्यादा टार्गेट बनाया जाता है. 

कोर्स को प्रोडक्ट कहा जाता है. इसे खरीदने के बाद आगे और लोगों को बेचने को कहते हैं. यानी एक तरह से मल्टी लेवल मार्केटिंग. लड़कों की ये बातें सुनकर संदीप माहेश्वरी हैरानी जताते हैं. वो कहते हैं कि ये एक बहुत बड़ा स्कैम है और इसे रोका जाना चाहिए.

इसके बाद विवेद बिंद्रा यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर सीधा संदीप माहेश्वरी को चुनौती देते हैं. तब लोगों को पता चलता है कि वीडियो में जिस बड़े यूट्यूबर की बात हो रही है,  वो विवेक बिंद्रा हैं.

Advertisement

विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक हैं. उनके और संदीप माहेश्वरी के बीच जुबानी जंग अब तक नहीं थमी है. अब संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर विवेक बिंद्रा की तीन गलतियां गिना दी हैं. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं- 

संदीप माहेश्वरी ने पोस्ट किया (तस्वीर- यूट्यूब)

'विवेक बिंद्रा की 3 बड़ी गलतियां... पहली- हमारी टीम ने मेरे वीडियो से उसका नाम एडिट कर दिया क्योंकि इसका उद्देश्य किसी विशेष व्यक्ति या कंपनी को टार्गेट करना नहीं था.

वीडियो लोगों की भलाई के लिए जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया था (किसी तरह के विवाद के लिए नहीं). लेकिन उन्होंने सोचा कि हमने उनका नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि हम उनसे डरते हैं. यह उनकी पहली बड़ी गलती थी.'

वो आगे लिखते हैं, 'दूसरी बड़ी गलती- उन्होंने अपने लोगों को मेरे घर और ऑफिस में भेजना शुरू कर दिया. क्यों? मैंने अपनी पूरी जिंदगी में उनसे केवल एक बार ही बात की है... वह भी उस दिन जब मेरी टीम ने उन्हें अपने स्टूडियो में आमंत्रित किया था.

वह न तो मेरे दोस्त हैं और न ही दुश्मन. वह मुझे क्यों डरा रहे थे? इसकी जरूरत नहीं थी. ये उनकी दूसरी बड़ी गलती थी. तीसरी बड़ी गलती- वह वास्तव में कुछ बचकाना करने की योजना बना रहे हैं... यह उनकी तीसरी बड़ी गलती होगी.' उन्होंने अपने पोस्ट के साथ ही #StopScamBusiness लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement