Advertisement

स्कूल में रोज चोरी होता था बेटी का टिफिन, मां ने खाने में मिलाई खतरनाक चीज, और फिर...

एक महिला ने बताया कि मैं रोजाना अपनी बेटी का टिफिन स्कूल में चोरी होने से परेशान थी और स्कूल प्रशासन भी इसपर कोई एक्शन नहीं ले रहा था. ऐसे में मैंने अपनी बेटी के टिफिन में एक दवा मिलाना शुरू कर दिया. इसके बाद चोर पकड़ा गया.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

लोग कई बार किसी के बदला लेने के चक्कर में हद ही कर देते हैं. हाल में रेडिट के जरिए सामने आए मामले में एक महिला अपनी बेटी के स्कूल में रोजाना उसका टिफिन चोरी हो जाने से परेशान थी. उसने स्कूल प्रिंसिपल से भी इसकी शिकायत की लेकिन ये कोशिश बिलकुल बेकार थी. ऐसे में महिला ने खुद जो समाधान निकाला वह हैरान करने वाला था. उसने इसका पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग उसे बहुत कुछ कहने लगे.

Advertisement

बेटी के टिफिन में मिलाई खास दवा 

महिला ने पोस्ट में बताया कि 'मैं रोजाना अपनी बेटी का टिफिन स्कूल में चोरी होने से परेशान थी और स्कूल प्रशासन भी इसपर कोई एक्शन नहीं ले रहा था. ऐसे में मैंने अपनी बेटी के टिफिन में जमालघोटा मिलाना शुरू कर दिया. साथ ही मैं अपनी बेटी को कैंटीन से कुछ खा लेने के लिए पैसे देने लगी. मैंने उससे कहा कि बस ध्यान दे कि लंच के बाद बार- बार कौन सा स्टूडेंट बाथरूम जा रहा है. इससे चोर पकड़ में आ जाएगा.'

'चोर तो पकड़ा गया लेकिन, बेटी...'
  
इसका असर ये हुआ कि चोर पकड़ा गया. महिला ने बताया कि 'बिली नाम का लड़का लंच के बाद बाथरूम गया और ऐसा कई दिनों तक बार- बार हुआ. जिससे साफ हो गया कि बिली ही खाना चुरा रहा था.  महिला ने आगे बताया कि इसके बाद का बवाल इतना बढ़ गया है कि बिली ने अपनी माँ का बताया कि मेरी बेटी ने उसे जानबूझकर जुलाब वाला खाना खिलाया था. अब, मेरी बेटी को निकाले जाने की स्थिति आ गई है. आप ही बताएं मैं क्या करूं?'

Advertisement

लंच चुरा लिया तो बच्चे को जहर दे दोगी क्या?

पोस्ट पर महिला को एक ने सुझाव दिया, "स्कूल को बताएं कि खाने में जुलाब था क्योंकि बेटी कब्ज़ हो गया है और यह दुर्भाग्य की बात है कि बिली ने मेरी बेटी का खाना चोरी करके खा लिया. एक यूजर ने महिला की हरकत का विरोध करते हुए कहा- तुमने एक स्कूली बच्चे को जानबूझकर दवा मिला खाना दे दिया और तुम इसे खुले आम बता रही हो? लंच चुरा लिया तो बच्चे को जहर दे दोगी क्या? मैं नहीं कहता कि बच्चे का खाना चुराना ठीक है लेकिन खाने में जमालघोटा मिला देना भी ठीक नहीं, ये खतरनाक हो सकता था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement