Advertisement

OMG! पढ़ाई से परेशान बच्चों ने बनाया स्कूल बेचने का प्लान, मांगे 34 लाख, फिर स्कूल ने जो किया वो गजब

कुछ स्कूली छात्रों ने अपने ही स्कूल प्रशासन के साथ अजीब मजाक कर डाला. दरअसल, इन बच्चों ने अपने स्कूल को सेल के लिए एक रियस स्टेट वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया. इसमें उन्होंने अपने स्कूल को 'जेल' तक बता दिया.

स्कूल बेचने के लिए छात्रों ने जारी किया विज्ञापन (फोटो- Pexels) स्कूल बेचने के लिए छात्रों ने जारी किया विज्ञापन (फोटो- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

स्कूल के छात्रों की बात करें को हर उम्र में शैतानियों का स्तर बढ़ता ही जाता है. लेकिन हाल में कुछ स्कूली छात्रों ने तो हद ही कर दी. उन्होंने अपने स्कूल को एक रियल स्टेट वेबसाइट पर बेचने के लिए डाल दिया. मामला अमेरिका के मेरीलैंड का है. फोर्ट माइडे में माइडे हाईस्कूल के इन छात्रों ने साइट पर बकायदा अपने स्कूल की एक- एक डिटेल शेयर की थी.

Advertisement

'कचरे का एयरफ्रेशनर है स्कूल'

पढ़ाई से परेशान इन प्रैंकस्टर बच्चों ने एक मजाकिया विज्ञापन तैयार किया, जिसमें तंज करते हुए स्कूल की 'विशेषताओं' पर प्रकाश डाला गया. स्कूल की एक तस्वीर के साथ इसमें कहा गया कि- यहां कचरे का एयर फ्रेशनर है और पानी की दिक्कत है. 

स्कूल को बताया 'जेल'

वेबसाइट पर छात्रों ने स्कूल की कीमत $42,069 (34,61,963 रुपये) रखी थी.  इन छात्रों ने तो अपने स्कूल को "nice half working jail" तक बता दिया जिसमें खतरनाक अधूरा कंस्ट्रक्शन भी है जो जानलेवा हो सकता है. इसके अलावा इसमें लिखा गया कि यहां इतने कीड़े मकोड़े हैं जो आपको परेशान कर देंगे.

मामले पर क्या बोला स्कूल?

स्कूल के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी कि तो उन्होंने नाराजगी जताने की जगह छात्रों के मजाकिया अंदाज की तारीफ की. स्कूल के प्रवक्ता बॉब मोजियर ने कहा कि ये विज्ञापन बहुत ही क्रिएटिव था लेकिन हम हैरान हैं कि इसे पोस्ट करने वालों ने इतनी अच्छी खूबियों के बावजूद इसकी कीमत काफी कम रखी है. खरीदने वाले तो तुरंत इसे खरीद लेना चाहेंगे. ज्यादा दिन ये डील मार्केट में नहीं रहेगी.

Advertisement

पहले भी छात्रों ने की ऐसी शरारतें

मोजियर ने कहा कि स्कूल ने इस मजाक को काफी हल्के में और साकारात्मक तरीके से लिया है. हालांकि ये विज्ञापन अब हटा दिया गया है.  यह पहली बार नहीं है जब यहां के हाई स्कूल सीनियर्स ने इस तरह की शरारतें की हैं. 2020 में, कोरोनो वायरस महामारी की शुरुआत के दौरान, मैरीलैंड के एनापोलिस में ब्रॉडनेक हाई स्कूल के छात्रों ने हल्के-फुल्के मजाक के रूप में अपने स्कूल के बाहर "बिक्री के लिए" का साइन लटका दिया था. मोजियर ने पिछली घटना का जिक्र करते हुए कहा, "यह, मीड हाई स्कूल की शरारत की तरह ही बस मजाकिया था. ये बिलकुल हार्मलेस था और इससे किसी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement